धनबादः धनबाद के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, धनबाद रेल मंडल यात्री सुविधाओं में विस्तार करने जा रहा है. अब धनबाद के यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्णाकुलम और बरौनी हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. होते हुए गुवाहाटी और राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया (Special Trains Will Operate From Dhanbad)जाएगा. जिससे धनबाद के यात्रियों को फायदा मिलेगा हीं, साथ ही जिस रूट से ट्रेनें गुजरेंगी वहां के यात्रियों को भी फायदा होगा.
ये भी पढे़ं-धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा कई ट्रेनें हुई बाधित
03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर से 01फरवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची और अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
03357 धनबाद-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर से 29 जनवरी 2023 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 08.00 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी
03358 एर्णाकुलम-धनबाद स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 27 दिसंबर से 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को एर्णाकुलम से 21.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरुवार को 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, रांची और अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
05638 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर और चार जनवरी 2023 को गुवाहाटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी.
05637 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 31 दिसंबर और 07 जनवरी 2023 को राजकोट से 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचविहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागडा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी.