धनबाद: कोयलांचल धनबाद में आज फिर से चेन्नई से एक स्पेशल ट्रेन पहुंची. धनबाद के 64 मजदूर सहित झारखंड के अन्य जिलों के 1340 प्रवासी श्रमिकों को लेकर 24 बोगियों वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन चेन्नई से चलकर आज सुबह 08.55 बजे धनबाद पहुंची.
ट्रेन से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक लौटे हैं. ट्रेन में बोकारो के 33, चतरा, लोहरदगा, पश्चिम बंगाल के बर्धमान एवं पुरुलिया के एक-एक, चाईबासा के 9, डाल्टनगंज के 30, देवघर के 114, दुमका के 145, पूर्वी सिंहभूम के 43, गढ़वा के 269, गिरिडीह के 52, गोड्डा के 76, गुमला, सरायकेला, बिहार के औरंगाबाद के 2 - 2, हजारीबाग के 7, जमशेदपुर के 4, जामताड़ा के 33, कोडरमा के 26, लातेहार के 8, पाकुड़ के 25, पलामू के 334, रामगढ़ के 6, रांची के 17, साहेबगंज के 31, पश्चिमी सिंहभूम के 36 तथा खूंटी के 8 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे.
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे की बोगी से प्लेटफॉर्म पर उतारा गया. ट्रेन से उतरते ही उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक श्रमिक को कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया.
प्लेटफार्म से बाहर आने वाले श्रमिकों की सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सेनेटाइजर से हैंड वॉश कराया गया, जिनके पास मास्क नहीं था, उन्हें मास्क दिया गया. उनका स्वागत करते हुए फूल दिया गया.
यह भी पढ़ेंः 1200 श्रमिकों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, चेहरों पर दिखी मुस्कान
अंत में अल्पोहार और पानी देकर प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित जिले की बस में बैठाया गया. दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर का प्रबंध भी किया गया था. श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 51 बड़ी बस तथा 16 छोटे वाहन का प्रबंध किया है.
धनबाद पहुंचने पर सभी लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. श्रमिकों ने इस कार्य के लिए केंद्र सरकार, झारखंड सरकार और धनबाद जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.