ETV Bharat / state

धनबाद में चलाया गया स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव, 1581 लोगों की हुई कोविड जांच

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. धनबाद में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है. रविवार को भी 17 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इस दौरान दो लोग कोरना संक्रमित पाए गए.

special-rapid-antigen-test-drive-run-in-dhanbad
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:04 AM IST

धनबाद: जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर रविवार को 17 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1581 लोगों की कोविड टेस्ट की गई. चिरकुंडा चेक पोस्ट में 262 लोगों की जांच हुई, जिसमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इसे भी पढे़ं:- PMCH में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप


कोल्हार 56, कटानिया 131, मोहलिडीह 200, मैरनवाटांड 27, निरसा उत्तर 57, पलारपुर 26, डुमरिया 183, पिंड्राहाट 108, आसनलिया 108, मेंढ़ा 27, डुमरकुंडा उत्तर 12, काली पहाड़ी दक्षिण 3, आमकुड़ा 4, चिरकुंडा 42, वार्ड 16 में 35 और एनएच-2 चेकपोस्ट में 300 लोगों की जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

धनबाद: जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर रविवार को 17 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1581 लोगों की कोविड टेस्ट की गई. चिरकुंडा चेक पोस्ट में 262 लोगों की जांच हुई, जिसमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इसे भी पढे़ं:- PMCH में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप


कोल्हार 56, कटानिया 131, मोहलिडीह 200, मैरनवाटांड 27, निरसा उत्तर 57, पलारपुर 26, डुमरिया 183, पिंड्राहाट 108, आसनलिया 108, मेंढ़ा 27, डुमरकुंडा उत्तर 12, काली पहाड़ी दक्षिण 3, आमकुड़ा 4, चिरकुंडा 42, वार्ड 16 में 35 और एनएच-2 चेकपोस्ट में 300 लोगों की जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.