धनबाद: धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने मानसून को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे रेल मंडल में मानसून को लेकर मुक्कमल व्यवस्था की गई है.
डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि प्री मानसून को लेकर पूरे धनबाद रेल मंडल में तैयारी की गई है. इंजीनियरिंग मैकेनिकल समेत कई विभागों की टीम इसके लिए बनाई गई है. टीम ने यह निरीक्षण किया है कि किस किस रेल ट्रैकों में जल जमाव की समस्या खड़ी हो सकती है. इसके साथ यार्ड और रेलवे से जुड़े उन तमाम स्थानों का निरीक्षण किया गया. जहां जल जमाव की समस्या खड़ी हो सकती है. इसके अलावा ट्रैक के आसपास बड़े पेड़ पर विशेष नजर रखी जाती है.
मानसून के दौरान यह ट्रैक पर गिरकर परिचालन बाधित ना करें इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. प्रतिदिन इन कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है. डीआरएम ने कहा कुछ ऐसे भी रूट हैं, जहां भारी बारिश के कारण परिचालन प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है. वैसे रूटों को चिन्हित कर उन पर विशेष फोकस रखा जा रहा है.
ये भी देखें- पाकुड़ सदर प्रखंड के हजारों किसान बाढ़ और सुखाड़ से परेशान, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
हजारीबाग में मानसून को लेकर नगर निगम की तैयारी
हजारीबाग नगर निगम ने मानसून से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि लोगों को जलजमाव और मच्छरों से निजात मिल सके. हजारीबाग में इस वर्ष भी नाली निर्माण नहीं हो सका है, आलम यह है कि गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. नाली निर्माण नहीं होने का कारण लोगों को पेरेशानी झेलनी पड़ेगी.