ETV Bharat / state

Restaurant Vandalised in Dhanbad: धनबाद के रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Dhanbad News

धनबाद के विराट फैमिली रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की. होटल मालिक ने बताया कि युवक रंगदारी की मांग कर रहे थे. इस बीच युवक होटल मालिक को भी मारने की धमकी दे रहे थे, लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला.

Restaurant Vandalised in Dhanbad
विराट फैमिली रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:25 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले के कतरास थाना क्षेत्र के काको मोड़ स्थित विराट फैमिली रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने जमकर तांडव मचाया. युवकों ने होटल और होटल के सामने खड़े वाहन में तोड़फोड़ की. घटना बुधवार देर रात की है. उपद्रवी युवकों की करतूत रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कुछ युवकों द्वारा पहले ललकारने, उसके बाद सफेद महंगे लग्जरी कार को लाठी डंडे से मारकर वाहन को क्षतिग्रस्त करने की तस्वीर दिखाई दे रही है. घटना के बाद सभी उपद्रवी युवक मौके से भाग निकले.

ये भी पढ़ें: Bokaro Temple Vandalised: बोकारो में मंदिर में चोरी और तोड़फोड़, इलाके में तनाव

होटल मालिक ने बताई पूरी घटना: होटल मालिक कार्तिक साव ने बताया कि काको मोड़ में उसका अपना रेस्टोरेंट है. बुधवार देर रात चार-पांच लोग आ धमके और होटल व वाहन को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवी युवको में बेहराकुदर के रहने वाले शुभम सिंह भी शामिल है. होटल मालिक ने बताया कि शुभम होटल चलाने के एवज में रंगदारी मांग रहा है. देर रात अपने कुछ साथियों के साथ शुभम आचनक होटल आ गया और रंगदारी की मांग करने लगा. इस दौरान शुभम उसे मारने को लेकर ललकारते हुए ढूढने लगा. यह देख होटल मालिक वहां से भाग निकला. जिसके बाद शुभम और उसके दोस्तों ने होटल में तोड़फोड़ कर दी. होटल के बाहर खड़ी उसके वाहन को भी लाठी डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

ससुराल में शुभम के साथ हुई थी बकझक: होटल मालिक ने बताया कि उसका ससुराल बेहराकुदर गांव में है. एक बार ससुराल में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी का बदला लेने और रंगदारी की मांग के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है. शुभम के अलावा वह अन्य किसी को नहीं पहचानता है. देर रात ही कार्तिक साव ने कतरास थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. उसने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

देखें वीडियो

धनबाद: जिले के कतरास थाना क्षेत्र के काको मोड़ स्थित विराट फैमिली रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने जमकर तांडव मचाया. युवकों ने होटल और होटल के सामने खड़े वाहन में तोड़फोड़ की. घटना बुधवार देर रात की है. उपद्रवी युवकों की करतूत रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कुछ युवकों द्वारा पहले ललकारने, उसके बाद सफेद महंगे लग्जरी कार को लाठी डंडे से मारकर वाहन को क्षतिग्रस्त करने की तस्वीर दिखाई दे रही है. घटना के बाद सभी उपद्रवी युवक मौके से भाग निकले.

ये भी पढ़ें: Bokaro Temple Vandalised: बोकारो में मंदिर में चोरी और तोड़फोड़, इलाके में तनाव

होटल मालिक ने बताई पूरी घटना: होटल मालिक कार्तिक साव ने बताया कि काको मोड़ में उसका अपना रेस्टोरेंट है. बुधवार देर रात चार-पांच लोग आ धमके और होटल व वाहन को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवी युवको में बेहराकुदर के रहने वाले शुभम सिंह भी शामिल है. होटल मालिक ने बताया कि शुभम होटल चलाने के एवज में रंगदारी मांग रहा है. देर रात अपने कुछ साथियों के साथ शुभम आचनक होटल आ गया और रंगदारी की मांग करने लगा. इस दौरान शुभम उसे मारने को लेकर ललकारते हुए ढूढने लगा. यह देख होटल मालिक वहां से भाग निकला. जिसके बाद शुभम और उसके दोस्तों ने होटल में तोड़फोड़ कर दी. होटल के बाहर खड़ी उसके वाहन को भी लाठी डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

ससुराल में शुभम के साथ हुई थी बकझक: होटल मालिक ने बताया कि उसका ससुराल बेहराकुदर गांव में है. एक बार ससुराल में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी का बदला लेने और रंगदारी की मांग के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है. शुभम के अलावा वह अन्य किसी को नहीं पहचानता है. देर रात ही कार्तिक साव ने कतरास थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. उसने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.