ETV Bharat / state

ईद से एक दिन पहले मदद के लिए आगे आए समाजसेवी, गरीबों को बांटे राशन और साड़ी

कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में समाजसेवी तबरेज लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में तबरेज अंसारी ने ईद के त्योहार को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के 300 जरूरतमंद लोगों को लच्छा, चीनी, दूध और साड़ी बांटे.

author img

By

Published : May 24, 2020, 6:22 PM IST

social worker distributed ration and sari to the poor in dhanbad
समाजसेवियों ने गरीबों को राशन और साड़ी बांटी

बाघमारा, धनबाद: लॉकडाउन में समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में तबरेज अंसारी ने ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के 300 जरूरतमंद लोगों को लच्छा, चीनी, दूध सहित साड़ी बांटी. इस कार्य में घोराठी के राजू शर्मा, बाघमारा के विकास लाल, बोकारो निवासी सहदाब गुलशन, सहनावज अंसारी ने भी मदद की है. अपने तीन चार साथियों के साथ तबरेज ने बाघमारा के रथटाड अंसारी मोहल्ला, खान मोहल्ला, खोहाड़ मोहल्ला और गुलजार मोहल्ला के जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर लच्छा और साड़ी बांटा. समाजसेवी द्वारा इस विकट परिस्थिति में ईद के एक दिन पहले लच्छा और साड़ी पाकर लोग बहुत खुश हुए. सभी लोगों ने समाजसेवियों को अपना आशीर्वाद दिया.

जरूरतमंद लोगों का कहना है कि ऐसे समय में उन लोगों को त्योहार का यह समान मिलने से बहुत राहत मिली है. आज उन लोगों के पास कोई काम नहीं है. काम नहीं होने के कारण उन लोगों के पास पैसा भी नहीं है, जिससे वह त्योहार का समान ले सकें. ऐसे में यह मिलना बहुत बड़ी बात है. समाजसेवी उन लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं. वहीं, समाजसेवी तबरेज ने कहा कि त्योहार किसी का खराब नहीं हो, किसी की खुशियां कम नही हो पाए. यही सोचकर कुछ साथियों की मदद से लोगों को राशन और साड़ी बांटने का काम किेया है. आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे.

बाघमारा, धनबाद: लॉकडाउन में समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में तबरेज अंसारी ने ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के 300 जरूरतमंद लोगों को लच्छा, चीनी, दूध सहित साड़ी बांटी. इस कार्य में घोराठी के राजू शर्मा, बाघमारा के विकास लाल, बोकारो निवासी सहदाब गुलशन, सहनावज अंसारी ने भी मदद की है. अपने तीन चार साथियों के साथ तबरेज ने बाघमारा के रथटाड अंसारी मोहल्ला, खान मोहल्ला, खोहाड़ मोहल्ला और गुलजार मोहल्ला के जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर लच्छा और साड़ी बांटा. समाजसेवी द्वारा इस विकट परिस्थिति में ईद के एक दिन पहले लच्छा और साड़ी पाकर लोग बहुत खुश हुए. सभी लोगों ने समाजसेवियों को अपना आशीर्वाद दिया.

जरूरतमंद लोगों का कहना है कि ऐसे समय में उन लोगों को त्योहार का यह समान मिलने से बहुत राहत मिली है. आज उन लोगों के पास कोई काम नहीं है. काम नहीं होने के कारण उन लोगों के पास पैसा भी नहीं है, जिससे वह त्योहार का समान ले सकें. ऐसे में यह मिलना बहुत बड़ी बात है. समाजसेवी उन लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं. वहीं, समाजसेवी तबरेज ने कहा कि त्योहार किसी का खराब नहीं हो, किसी की खुशियां कम नही हो पाए. यही सोचकर कुछ साथियों की मदद से लोगों को राशन और साड़ी बांटने का काम किेया है. आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.