ETV Bharat / state

SNMMCH में हड़ताल पर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, मरीजों की बढ़ी परेशानी - धनबाद न्यूज

एसएनएमएमसीएच धनबाद के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं (SNMMCH Dhanbad Senior resident doctors on strike). वे अस्पताल की ओपीडी और इनडोर सेवाएं नहीं देंगे. उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. उसके बावजूद मांगें पूरी नहीं होती है तो इमरजेंसी सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है.

Strike in SNMMCH Dhanbad
Strike in SNMMCH Dhanbad
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:37 PM IST

धनबाद: करीब तीन महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर कोयलांचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच धनबाद के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं (SNMMCH Dhanbad Senior resident doctors on strike). अस्पताल की ओपीडी और इनडोर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी सेवाएं नही देंगें. एक सप्ताह तक यदि मांगें पूरी नहीं हो पाती है तो हड़ताल का असर इमरजेंसी सेवा पर भी पड़ेगा. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. साथ ही अस्पताल में सेवा देने वाले अन्य डॉक्टरों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मौन प्रदर्शन, वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि कुल 33 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर एसएनएमएमसीएच में अपनी सेवा देते आ रहे हैं लेकिन, तीन महीने से अधिक वेतन बकाया है. लगातार सरकार को अधीक्षक अरुण बर्णवाल के माध्यम से रिमाइंडर दिया जा रहा है. मेल के माध्यम से भी वेतन भुगतान करने की मांग सरकार से की जा रही है लेकिन, सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. सीनियर रेजिडेंट का कहना है कि हम डॉक्टर हैं. हम मरीजों का इलाज करें, या मंत्री के पास अपने वेतन के लिए दौड़ लगाए. मंत्री के पास या विभाग के पास वेतन के लिए दौड़ लगाएंगे तो मरीजों का इलाज कैसे कर पाएंगे.

देखें पूरी खबर



सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम: सरकार के रवैये से नाराज होकर डॉक्टरों द्वारा बुधवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत सीनियर रेजिडेंट ओपीडी और इनडोर में अपनी सेवाएं नहीं देंगे. वेतन भुगतान के लिए सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान नहीं होने पर इमरजेंसी वार्ड में भी सेवा देना बंद कर देने की चेतावनी दी गई है और इसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार ठहराया जाएगा.


क्या कहते हैं SNMMCH के अधीक्षक: वहीं एसएनएमएमसीएच धनबाद के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार बर्णवाल ने कहा कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की सबसे निचली कड़ी में आते हैं. सीनियर रेजिडेंट के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल के अन्य डॉक्टरों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा. मरीजों की भी परेशानी बढ़ेगी. उनके वेतन भुगतान के लिए सरकार से राशि आवंटन के लिए लिखा गया है. राशि आवंटित होने के बाद सीनियर रेजिडेंट का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.

धनबाद: करीब तीन महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर कोयलांचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच धनबाद के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं (SNMMCH Dhanbad Senior resident doctors on strike). अस्पताल की ओपीडी और इनडोर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी सेवाएं नही देंगें. एक सप्ताह तक यदि मांगें पूरी नहीं हो पाती है तो हड़ताल का असर इमरजेंसी सेवा पर भी पड़ेगा. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. साथ ही अस्पताल में सेवा देने वाले अन्य डॉक्टरों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मौन प्रदर्शन, वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि कुल 33 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर एसएनएमएमसीएच में अपनी सेवा देते आ रहे हैं लेकिन, तीन महीने से अधिक वेतन बकाया है. लगातार सरकार को अधीक्षक अरुण बर्णवाल के माध्यम से रिमाइंडर दिया जा रहा है. मेल के माध्यम से भी वेतन भुगतान करने की मांग सरकार से की जा रही है लेकिन, सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. सीनियर रेजिडेंट का कहना है कि हम डॉक्टर हैं. हम मरीजों का इलाज करें, या मंत्री के पास अपने वेतन के लिए दौड़ लगाए. मंत्री के पास या विभाग के पास वेतन के लिए दौड़ लगाएंगे तो मरीजों का इलाज कैसे कर पाएंगे.

देखें पूरी खबर



सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम: सरकार के रवैये से नाराज होकर डॉक्टरों द्वारा बुधवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत सीनियर रेजिडेंट ओपीडी और इनडोर में अपनी सेवाएं नहीं देंगे. वेतन भुगतान के लिए सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान नहीं होने पर इमरजेंसी वार्ड में भी सेवा देना बंद कर देने की चेतावनी दी गई है और इसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार ठहराया जाएगा.


क्या कहते हैं SNMMCH के अधीक्षक: वहीं एसएनएमएमसीएच धनबाद के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार बर्णवाल ने कहा कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की सबसे निचली कड़ी में आते हैं. सीनियर रेजिडेंट के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल के अन्य डॉक्टरों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा. मरीजों की भी परेशानी बढ़ेगी. उनके वेतन भुगतान के लिए सरकार से राशि आवंटन के लिए लिखा गया है. राशि आवंटित होने के बाद सीनियर रेजिडेंट का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.