धनबादः जिले में कुल 6 विधानसभा सीट हैं, जिसमें सिंदरी विधानसभा सीट अहम मानी जाती है. पहले यह सीट वामदल का गढ़ हुआ करता था, लेकिन साल 2000 के चुनाव में बीजेपी ने लेफ्ट से यह सीट छीन ली. जिसके बाद लेफ्ट सिंदरी सीट की कमान कभी नहीं थाम सकी. हालांकि दूसरी पोजीशन पर मार्क्सवादी समन्वय समिति का यहां हमेशा दबदबा रहा. इस सीट पर बीजेपी से फूलचंद मंडल मौजूदा विधायक हैं.
विधायक फूलचंद मंडल की उपलब्धियां
सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल का कहना है कि साल 2002 से बंद पड़े सिंदरी कारखाना को खुलवाना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी उर्वरक कारखाने का शिलान्यास किया था. इसके साथ ही विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि गोविंदपुर और बलियापुर प्रखंड के लगभग सभी गांव में करोड़ों की लागत से पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है, जो लगभग दो-तीन सालों में पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद पीने के पानी की समस्या इस विधानसभा क्षेत्र से हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- धनबादः सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल का दावा, कहा- पूरे देश में उनके जैसा कोई विधायक नहीं
कांग्रेस नेता का क्या है कहना
विधायक के निवास स्थान बरवाअड्डा इलाके के ही रहने वाले कांग्रेस नेता और जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह का कहना है कि विधायक सिंदरी कारखाने को खुलवाने का श्रेय अगर लेते हैं तो, इसे बंद भी बीजेपी सरकार ने ही किया था. साल 2002 में जब यह बंद हुआ तो, उस समय केंद्र में वाजपेयी सरकार थी. इन्होंने कोई बड़ा काम नहीं किया है. उन्हें कारखाने में काम करने वाले मजदूरों की संख्या बतानी चाहिए. इस कारखाने के वजह से बेराजगारी बढ़ गई थी. उन्होंने कहा कि बलियापुर और गोविंदपुर दोनों प्रखंडों को मिलाकर 26 ऐसे गांव सरकार ने चिन्हित किए हैं, जहां पीने के पानी की समस्या है. जिसके लिए विधायक ने अब तक कोई काम नहीं किया.
जनता का क्या है कहना
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि विधायक क्षेत्र भ्रमण में कम विश्वास करते हैं. उनका क्षेत्र भ्रमण अगर होता भी है तो सिर्फ अपने समर्थक और अपने लोगों तक ही सीमित रहता है. लोगों ने कहा कि तीन बार विधायक रहने के बाद भी जो काम उनको करना चाहिए था उन्होंने वो नहीं किया है.
सिंदरी विधानसभा सीट अभी हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि यहां पर आजसू जो सरकार में शामिल भी है वह भी अपना दावा ठोक रही है. वहीं, सिंदरी में बीजेपी के कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं. विपक्षी दल बीजेपी से इस सीट को छीनने का प्रयास कर रहे हैं. यहां पर 16 दिसंबर को चुनाव होना है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता जनार्दन किसे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करती है.