धनबाद: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन और आम संगठन लॉकडाउन औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर तमाम तरह के प्रयास में जुटे हैं. बावजूद इसके सिंदरी के हर्ल कंपनी के मुख्य गेट पर हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के मेटेरियल गेट पर खाद्य सामग्री लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट गए. खाद्य सामग्री न मिलता देख लोग हंगामा करने लगे. वहीं, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद लोगों को बिना खाद्य समाग्री लिए ही घर वापस लौटना पड़ा. प्रशासन के जरिए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- दुमका के मसानजोर डैम में पलटी नाव, चार लोग लापता
लॉकडाउन का उलंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न किए जाने पर विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ सिंदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हर्ल की सुरक्षा एजेंसी के सेफ्टी ऑफिसर समरेंद्र सिंह, प्रबंधक मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो और डोमगढ़ के एक व्यवसायी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि कंपनी के स्थानीय मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री बांटी जानी थी. स्थानीय कुछ शरारती लोगों के जरिए सभी लोगों के बीच खाद्य समाग्री वितरण न करने की अफवाह फैलाई, जिस कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.