ETV Bharat / state

धनबाद के मुराईडीह हत्याकांड का खुलासा, अनजाने में चली गोली से दोस्त के हाथों हुआ था शुभम का कत्ल - धनबाद पुलिस खबर

धनबाद जिले में पुलिस ने शुभम हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं अवेध पिस्तौल की जांच की जा रही है.

shubham murder case two accused arrested in dhanbad
शुभम हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:13 AM IST

धनबाद: बीते 28 अक्टूबर को बाघमारा के मुराईडीह श्रमिक कलोनी बरोरा थाना क्षेत्र में गोलीकांड में 22 वर्षीय शुभम रवानी की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में बरोरा पुलिस ने दो आरोपियों मुराईडीह निवासी अनुराग चौहान और सूरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर
आरोपियों ने कबूला गुनाहमामले को लेकर बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने प्रेसवार्ता कर गोलीकांड उद्भेदन की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, खोखे बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही घटना के जिम्मेदार युवकों ने अपना गुनाह पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है.


अनजाने में चल गई थी गोली
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक शुभम के दोस्त हैं. शुभम कहीं से पिस्तौल लाया था, जिसको दिखाने की बात युवकों से एक ने की थी. दोनों युवकों ने कभी पिस्तौल नहीं देखा था. इसके कारण एक दिन शुभम के आवास पर पहुंचकर पिस्तौल देख रहे थे. इस दौरान अचानक गोली चल गई, जिसमें शुभम को गोली लग गई. जिसके बाद आनन फानन में स्थानिय अस्पताल फिर धनबाद पीएमसीएच ले जाया गया. पीएमसीएच में भी स्थिति गंभीर देखते हुए मिशन अस्पताल दुर्गापुर ले जाया गया. जहां कुछ देर बार शुभम की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि हत्या अनजाने में हो गई थी.


इसे भी पढ़ें-धनबादः कोरोना काे मात देकर घर लौटे 31 मरीज, चेहरे पर दिखी खुशी


पिस्तौल की जांच की जा रही
थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि यह पिस्टल मृतक का है. वह अवैध है, जिसे दोस्तों को दिखाने के दौरान इन आरोपियों से चल गया था. जिसमे पेट मे गोली लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई थी. दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही यह अवेध पिस्टल कहां से आया इसपर भी जांच की जा रही हैं.

धनबाद: बीते 28 अक्टूबर को बाघमारा के मुराईडीह श्रमिक कलोनी बरोरा थाना क्षेत्र में गोलीकांड में 22 वर्षीय शुभम रवानी की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में बरोरा पुलिस ने दो आरोपियों मुराईडीह निवासी अनुराग चौहान और सूरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर
आरोपियों ने कबूला गुनाहमामले को लेकर बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने प्रेसवार्ता कर गोलीकांड उद्भेदन की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, खोखे बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही घटना के जिम्मेदार युवकों ने अपना गुनाह पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है.


अनजाने में चल गई थी गोली
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक शुभम के दोस्त हैं. शुभम कहीं से पिस्तौल लाया था, जिसको दिखाने की बात युवकों से एक ने की थी. दोनों युवकों ने कभी पिस्तौल नहीं देखा था. इसके कारण एक दिन शुभम के आवास पर पहुंचकर पिस्तौल देख रहे थे. इस दौरान अचानक गोली चल गई, जिसमें शुभम को गोली लग गई. जिसके बाद आनन फानन में स्थानिय अस्पताल फिर धनबाद पीएमसीएच ले जाया गया. पीएमसीएच में भी स्थिति गंभीर देखते हुए मिशन अस्पताल दुर्गापुर ले जाया गया. जहां कुछ देर बार शुभम की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि हत्या अनजाने में हो गई थी.


इसे भी पढ़ें-धनबादः कोरोना काे मात देकर घर लौटे 31 मरीज, चेहरे पर दिखी खुशी


पिस्तौल की जांच की जा रही
थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि यह पिस्टल मृतक का है. वह अवैध है, जिसे दोस्तों को दिखाने के दौरान इन आरोपियों से चल गया था. जिसमे पेट मे गोली लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई थी. दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही यह अवेध पिस्टल कहां से आया इसपर भी जांच की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.