धनबाद: बाघमारा विधायक के पैतृक ग्राम चिटाही में स्थापित सुप्रसिद्ध श्री रामराज मंदिर के पहले वार्षिक महोत्सव को लेकर नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजन किया गया है. विशाल कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ का शुभारंभ हुआ.
और पढ़ें- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व
21 हजार भक्त शामिल हुए
इस कलश यात्रा में दामोदर नदी के तट से मुख्य यजमान विधायक ढुल्लू महतो और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी कलश यात्रा में हजारों भक्तों के साथ कलश में जल भर कर निकलीं. इस विशाल कलश यात्रा में बाघमारा, धनबाद सहित अन्य जगहों से 21 हजार भक्त शामिल हुए.
और पढ़ें- एक ही मंडप में मां-बेटी ने लिए सात फेरे, अनोखी शादी के गवाह बने लोग
जय श्रीराम के लगे नारे
भव्य कलश यात्रा के दौरान साथ जय श्रीराम, जय हनुमान, हर हर महादेव, सियाराम के नारे लगाते हुए भक्त पूरी तरह भक्ति के सागर में डूबे नजर आये.
और पढ़ें- 17 फरवरी को जेवीएम का बीजेपी में होगा विलय! औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे बाबूलाल
अलग अलग प्रदेशों से आयी है झांकी
कलश यात्रा में मनोरम छटा देश के अलग अलग प्रदेशों से आयी झांकी है. जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस कलश यात्रा में नयनाभिराम झांकियों का संग्रह, जिसमें के राज्यों की संस्कृति समाहित है. कलश यात्रा में हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे आकर्षण का केंद्र होंगे.