धनबादः कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे बिहार-झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. इन मजदूरों के लिए रेलवे ने दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, ताकि ये प्रवासी मजदूर आसानी से अपने घर पहुंच सकें. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ट्रेन में तत्काल टिकट की सुविधा नहीं है और न ही कोई रियायत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड में बदलने का था निर्देश, बदले गए 5 को भी किया गया सामान्य
रेलवे 6 और 7 मई को मैसूर से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल चलाएगा, जो आसनसोल और मधुपुर होकर गुजरेगी. इन दोनों स्पेशल ट्रेन से बिहार, झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के प्रवासी अपने घर वापस लौट सकेंगे.
दिन के 11 बजे मैसूर से खुलेगी ट्रेन
6 मई को ट्रेन संख्या 06216 मैसूर-दानापुर स्पेशल मैसूर स्टेशन से दिन के 11 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 12:50 आसनसोल और दिन के 3ः00 बजे मधुपुर पहुंचेगी. इसके बाद रात्रि 8ः45 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन यशवंतपुर, होस्पेट, बेल्लारी, गुंतकाल, गुंटूर और विजयवाड़ा स्टेशन पर रूकेगी.
मैसूर से रात्रि 9ः20 बजे खुलेगी ट्रेन
7 मई को ट्रेन संख्या 07327 मैसूर-दानापुर स्पेशल मैसूर स्टेशन से रात्री 9:20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे आसनसोल, 3ः00 बजे मधुपुर और रात्रि 8ः 45 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन यशवंतपुर, जोलार्पेट्टाई, पेरंबूर गुड्डूर, विजयवाड़ा, राजामुंदरी, विशाखापट्टनम, खुरदा रोड, भद्रक, हिजली, आद्रा, आसनसोल, मधुपुर, झाझा और क्यूल होकर गुजरेगी.