ETV Bharat / state

सिंह मेंशन पर बनी शॉर्ट फिल्म 'कोयला माफिया', समर्थकों ने दर्ज कराई की शिकायत

सिंह मेंशन पर शॉर्ट फिल्म कोयला माफिया बनाई गई है. कोयला माफिया का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. मेंशन समर्थकों ने इस मामले पर झरिया थाने में शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 3:39 PM IST

short film koyla mafia based on singh mansion
झरिया थाने में शिकायत दर्ज

धनबाद: कोयलांचल का चर्चित घराना सिंह मेंशन पर शॉर्ट फिल्म कोयला माफिया बनाई गई है. कोयला माफिया का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. मूवी में सिंह मेंशन को हत्यारा और माफिया बताया गया है. मेंशन समर्थक ने इस मामले पर झरिया थाने में शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

short film koyla mafia based on singh mansion
झरिया थाने में शिकायत दर्ज

जेलगोडा के रहनेवाले मेंशन समर्थक शैलेन्द्र सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि यूट्यूब पर कोयला माफिया ट्रेलर नाम से एक लघु फिल्म बनाकर डाला गया है. झरिया ऊपर कुली का रहने वाला सैफ इकबाल ने यह शॉर्ट फिल्म अपलोड किया है.

सिंह मेंशन के परिवार के सदस्य ने लोगों की है मदद

इस शॉर्ट फिल्म में सिंह मेंशन के परिवार के लोगों को कोयला माफिया और हत्यारा कहकर संबोधित किया गया है. जबकि शैलेंद्र का कहना है कि मेंशन परिवार के लोग कई बार झरिया विधानसभा से विधायक और जिले के मेयर के पद पर भी रह चुके हैं. सिंह मेंशन और उसके परिवार के लोग सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में रहकर जिले के मजदूर और शोषित लोगों की मदद की है.

सिंह मेंशन की सम्मान व गरिमा को फिल्म ने पहुंचाया ठेस

लेकिन फिल्म के निर्माता, लेखक और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिशकर्ता के झूठे तथ्यों के आधार पर कहानी बनाकर सिंह मेंशन के पूरे परिवार के लोगों की छवि समाज और क्षेत्र में खराब करने की कोशिश की जा रही है. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि फिल्म तनाव पैदा करने के साथ-साथ संगठनों के बीच विवाद उत्पन्न करता है. क्षेत्र को अशांत करने के लिए विवादित फिल्म बनाकर प्रसारित किया गया है. जिसके कारण समस्त सिंह मेंशन परिवार और इनसे से जुड़े हजारों लोगों को काफी पीड़ा हुई है. उनके मान-सम्मान व गरिमा को ठेस पहुंची है.

कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले पर शैलेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: कोयलांचल का चर्चित घराना सिंह मेंशन पर शॉर्ट फिल्म कोयला माफिया बनाई गई है. कोयला माफिया का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. मूवी में सिंह मेंशन को हत्यारा और माफिया बताया गया है. मेंशन समर्थक ने इस मामले पर झरिया थाने में शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

short film koyla mafia based on singh mansion
झरिया थाने में शिकायत दर्ज

जेलगोडा के रहनेवाले मेंशन समर्थक शैलेन्द्र सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि यूट्यूब पर कोयला माफिया ट्रेलर नाम से एक लघु फिल्म बनाकर डाला गया है. झरिया ऊपर कुली का रहने वाला सैफ इकबाल ने यह शॉर्ट फिल्म अपलोड किया है.

सिंह मेंशन के परिवार के सदस्य ने लोगों की है मदद

इस शॉर्ट फिल्म में सिंह मेंशन के परिवार के लोगों को कोयला माफिया और हत्यारा कहकर संबोधित किया गया है. जबकि शैलेंद्र का कहना है कि मेंशन परिवार के लोग कई बार झरिया विधानसभा से विधायक और जिले के मेयर के पद पर भी रह चुके हैं. सिंह मेंशन और उसके परिवार के लोग सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में रहकर जिले के मजदूर और शोषित लोगों की मदद की है.

सिंह मेंशन की सम्मान व गरिमा को फिल्म ने पहुंचाया ठेस

लेकिन फिल्म के निर्माता, लेखक और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिशकर्ता के झूठे तथ्यों के आधार पर कहानी बनाकर सिंह मेंशन के पूरे परिवार के लोगों की छवि समाज और क्षेत्र में खराब करने की कोशिश की जा रही है. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि फिल्म तनाव पैदा करने के साथ-साथ संगठनों के बीच विवाद उत्पन्न करता है. क्षेत्र को अशांत करने के लिए विवादित फिल्म बनाकर प्रसारित किया गया है. जिसके कारण समस्त सिंह मेंशन परिवार और इनसे से जुड़े हजारों लोगों को काफी पीड़ा हुई है. उनके मान-सम्मान व गरिमा को ठेस पहुंची है.

कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले पर शैलेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.