धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अब पूरे देश में लगभग 50 हजार से अधिक मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. जिससे सभी देशवासियों में कोरोना को लेकर खौफ है. बावजूद कोयलांचल में कोरोना को लेकर लोग अभी भी सतर्क नहीं है. इसका नजारा गुरुवार को बैंक मोड इलाके में देखने को मिला. जहां पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की.
दुकानों पर छापेमारी करते हुए किया गया सील
कोयलांचल धनबाद में हुई देखते ही देखते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब लगभग 600 को आंकड़े को पार करने वाली है, जिससे कोयलांचल वासियों में भी हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में व्यापक कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बैंक मोड इलाके में धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में कई दुकानों में छापेमारी की गई और दुकानों को सील किया गया.
निर्देशों का उल्लंघन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह और धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम लगातार धनबाद की सड़कों पर दिख रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जब धनबाद एसडीएम बैंक मोड़ इलाके में पहुंचे. तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के कारण दिए गए निर्देशों के उल्लंघन पर 7 दुकानों को सील किया गया. इस कार्रवाई से पूरे बैंक मोड इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सभी कोरोना के दिए गए निर्देशों का पालन करने में लोग तुरंत जुट गए.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: 2 साल बाद भी स्थायी नहीं हुए पुलिसकर्मी, सरकार से मदद की गुहार
कोरोना की संख्या में इजाफा
आपको बता दें कि कोयलांचल धनबाद में भी प्रतिदिन कोरोना के मरीज काफी संख्या में मिल रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन अब कुछ कड़ाई करने में अब जुट गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी लोग अभी भी कोरोना के प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं. यह जिला प्रशासन के लिए भी चिंता वाली बात है. बीते कल ही कोरोना के 60 से अधिक मरीज धनबाद में पाए गए हैं.
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जो लोग कोरोना को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उस पर अब कड़ी से कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से की जाएगी.
राज्य महेश्वरम, एसडीएम, धनबाद