ETV Bharat / state

जनता मार्केट खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम, दुकानदारों ने किया विरोध - प्रशासन का दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

धनबाद के जनता मार्केट दुकानदारों ने धरना दिया है. ये लोग प्रशासन द्वारा दुकान खाली कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन का रवैया न्याय संगत नहीं है.

dhanbad news
protest against by vendors
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:38 PM IST

धनबाद: जिले के पुराना बाजार स्‍थि‍त जनता मार्केट को खाली कराने प्रशासन की टीम पहुंची. इस दौरान उन्हें दुकानदारों के भारी विरोध (Janta market shopkeepers protested) का सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. टीम के साथ आए मजिस्‍ट्रेट से दुकानदारों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी दुकानों को खाली नहीं करेंगे. दुकानदारों का कहना था कि भूखे मरने से अच्छा है कि उन्हें दुकान के साथ ही सील कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें: दुमका बस स्टैंड के दुकानदारों ने दिया धरना, नगर परिषद के फरमान का विरोध

बिना नोटिस दुकान खाली कराने पर आक्रोशित हुए दुकानदार: मौके पर प्रशासन की टीम और दुकानदार दोनों अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहे. वहीं आक्रोशित दुकानदार धरने पर बैठे (Janta market shopkeepers protested) रहे. दुकानदारों का कहना है कि पिछले 50 सालों से यहां दुकान चला रहे हैं और अब अचानक उनसे दुकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है. जनता मार्केट में करीब 45 दुकानें हैं जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी. दुकानदारों को कहना है कि बिना किसी नोटिस के दुकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है उन्हें समय भी नहीं दिया जा रहा जो बिलकुल गलत है. प्रशासन का यह रवैया न्याय संगत नहीं है.

देखें पूरी खबर
मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में था विवाद: पुराना बाजार स्‍थि‍त जनता मार्केट पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों मोहम्मद सरफराज अहमद और मुशि‍र आलम जहांगीर के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है. कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. कोर्ट ने हाल ही में मुशिर आलम जहांगीर के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम मजिस्‍ट्रेट बंधु कश्यप और धनबादपुलिस मार्केट को खाली कराने पहुंची. लेकिन मार्केट के 45 दुकानदारों ने टीम का विरोध कर दिया.

धनबाद: जिले के पुराना बाजार स्‍थि‍त जनता मार्केट को खाली कराने प्रशासन की टीम पहुंची. इस दौरान उन्हें दुकानदारों के भारी विरोध (Janta market shopkeepers protested) का सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. टीम के साथ आए मजिस्‍ट्रेट से दुकानदारों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी दुकानों को खाली नहीं करेंगे. दुकानदारों का कहना था कि भूखे मरने से अच्छा है कि उन्हें दुकान के साथ ही सील कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें: दुमका बस स्टैंड के दुकानदारों ने दिया धरना, नगर परिषद के फरमान का विरोध

बिना नोटिस दुकान खाली कराने पर आक्रोशित हुए दुकानदार: मौके पर प्रशासन की टीम और दुकानदार दोनों अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहे. वहीं आक्रोशित दुकानदार धरने पर बैठे (Janta market shopkeepers protested) रहे. दुकानदारों का कहना है कि पिछले 50 सालों से यहां दुकान चला रहे हैं और अब अचानक उनसे दुकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है. जनता मार्केट में करीब 45 दुकानें हैं जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी. दुकानदारों को कहना है कि बिना किसी नोटिस के दुकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है उन्हें समय भी नहीं दिया जा रहा जो बिलकुल गलत है. प्रशासन का यह रवैया न्याय संगत नहीं है.

देखें पूरी खबर
मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में था विवाद: पुराना बाजार स्‍थि‍त जनता मार्केट पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों मोहम्मद सरफराज अहमद और मुशि‍र आलम जहांगीर के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है. कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. कोर्ट ने हाल ही में मुशिर आलम जहांगीर के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम मजिस्‍ट्रेट बंधु कश्यप और धनबादपुलिस मार्केट को खाली कराने पहुंची. लेकिन मार्केट के 45 दुकानदारों ने टीम का विरोध कर दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.