ETV Bharat / state

धनबादः अतिक्रमण की कार्रवाई का दुकानदारों ने किया विरोध, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - Encroachment rally Dhanbad News

धनबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित हुए दुकानदारों ने महारैली निकालकर निगम की कार्रवाई का विरोध किया. बाद में नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

Dhanbad Encroachment News
अतिक्रमण से नाराज दुकानदारों ने की जमकर नारेबाजी
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 4:50 PM IST

धनबाद: जिले के नगर निगम इलाके के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के समीप निगम की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें 100 से अधिक दुकानदारों को वहां से हटाया गया. आज सभी दुकानदार निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे और नगर आयुक्त को पत्र देकर पुनर्विचार करने की मांग की.

देखें पूरी ख़बर

ये भी पढ़ें- साइबर क्रिमिनल्स को चेतावनीः सुधर जाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए रहें तैयार- गिरिडीह एसपी

नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी

सभी दुकानदारों ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से निगम कार्यालय तक एक महारैली निकाली. साथ ही निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही रोजी रोजगार चौपट हो गया है. अब किसी तरह दुकान खोलने के बाद परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 10,000 के लोन को भी अनेक दुकानदारों ने लिया है. उनका कहना है कि अगर दुकान नहीं खुलेगी, तो लोन कैसे चुकाएंगे.

दुकानदारों ने कहा कि सर्वप्रथम उन्हें बसाने की योजना निगम द्वारा बनाई जाए फिर उन्हें वहां से हटाया जाए. इसी से संबंधित एक मांग पत्र दुकानदारों द्वारा नगर आयुक्त को सौंपा गया और पुनर्विचार करने की मांग की गई.

धनबाद: जिले के नगर निगम इलाके के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के समीप निगम की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें 100 से अधिक दुकानदारों को वहां से हटाया गया. आज सभी दुकानदार निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे और नगर आयुक्त को पत्र देकर पुनर्विचार करने की मांग की.

देखें पूरी ख़बर

ये भी पढ़ें- साइबर क्रिमिनल्स को चेतावनीः सुधर जाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए रहें तैयार- गिरिडीह एसपी

नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी

सभी दुकानदारों ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से निगम कार्यालय तक एक महारैली निकाली. साथ ही निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही रोजी रोजगार चौपट हो गया है. अब किसी तरह दुकान खोलने के बाद परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 10,000 के लोन को भी अनेक दुकानदारों ने लिया है. उनका कहना है कि अगर दुकान नहीं खुलेगी, तो लोन कैसे चुकाएंगे.

दुकानदारों ने कहा कि सर्वप्रथम उन्हें बसाने की योजना निगम द्वारा बनाई जाए फिर उन्हें वहां से हटाया जाए. इसी से संबंधित एक मांग पत्र दुकानदारों द्वारा नगर आयुक्त को सौंपा गया और पुनर्विचार करने की मांग की गई.

Last Updated : Feb 20, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.