धनबाद: जिले के नगर निगम इलाके के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के समीप निगम की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें 100 से अधिक दुकानदारों को वहां से हटाया गया. आज सभी दुकानदार निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे और नगर आयुक्त को पत्र देकर पुनर्विचार करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- साइबर क्रिमिनल्स को चेतावनीः सुधर जाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए रहें तैयार- गिरिडीह एसपी
नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सभी दुकानदारों ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से निगम कार्यालय तक एक महारैली निकाली. साथ ही निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही रोजी रोजगार चौपट हो गया है. अब किसी तरह दुकान खोलने के बाद परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 10,000 के लोन को भी अनेक दुकानदारों ने लिया है. उनका कहना है कि अगर दुकान नहीं खुलेगी, तो लोन कैसे चुकाएंगे.
दुकानदारों ने कहा कि सर्वप्रथम उन्हें बसाने की योजना निगम द्वारा बनाई जाए फिर उन्हें वहां से हटाया जाए. इसी से संबंधित एक मांग पत्र दुकानदारों द्वारा नगर आयुक्त को सौंपा गया और पुनर्विचार करने की मांग की गई.