धनबाद: जिले के चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के पास एक महिला पिछले कई सालों से झोपड़ी में दुकान चला रही थी. मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के दौरान दुकान की तीन फीट दीवार तोड़ दी गई. इसके बाद महिला प्रमिला देवी ने विधायक अपर्णा सेन गुप्ता और सीओ एमएन मंसूरी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. गुरुवार को सीओ और विधायक मामले को जानने के लिए मौके पर पहुंचे. सीओ को देखते ही महिला उनसे लिपटकर रोने लगी और और न्याय दिलाने की मांग की.
यह भी पढ़ें: बोकारो: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल
महिला की बात सुनने और वहां की स्थिति को समझने के बाद सीओ ने कहा कि जिस जमीन पर महिला दुकान चला रही थी वह सरकार के गैराबाद खाते की जमीन है. नगर परिषद की तरफ से यहां मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. महिला यहां पक्का दुकान का निर्माण कराने की मांग कर रही है जो नियम के मुताबिक सही नहीं है. सीओ ने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर जमीन की मापी कराई जाएगी. इसके बाद देखा जाएगा कि महिला की किस तरह से सहयोग कर सकते हैं.