धनबाद: रविवार-सोमवार की देर रात एसएनएमएमसीएच में इलाजरत विक्षिप्त युवती को निजी एंबुलेंस चालक संजय दास और उसके एक सहयोगी चाय दुकानदार ने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया. वार्ड में भर्ती युवती को रात को एंबुलेंस चालक ने बहला-फुसलाकर वार्ड से बाहर बुलाया और सहयोगी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- जानिए, एक पति क्यों और किस लिए लगा रहा दफ्तरों के चक्कर
वारदात के बाद वार्ड में काफी हो-हल्ला हुआ. मामले की सूचना पाकर सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में छानबीन शुरू की. इस बीच मौका पाकर आरोपी एंबुलेंस चालक संजय दास फरार हो गया, जबकि अस्पताल परिसर में ही चाय बेचने वाले एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं मामले में छानबीन चल रही है.
डॉ. अरुण चौधरी ने दी जानकारी
एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के अधीक्षक डॉ. अरुण चौधरी ने बताया कि रविवार की रात 11:30 बजे दो युवक विक्षिप्त युवती को फुसलाकर कहीं ले गए थे, जिसके बाद वार्ड में नियुक्त कर्मचारियों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो वो वार्ड की तरफ आते दिखी. युवती की मेडिकल जांच की जाएगी. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल जारी
इस मामले में धनबाद विधायक राज सिन्हा (Dhanbad MLA Raj Sinha) ने बताया कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है. महिलाओं की सुरक्षा पूरे प्रदेश स्तर पर खतरे में है, जबकि एसएनएमएमसीएच परिसर में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. स्थानीय प्रबंधन और थाना इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाते. इसकी वजह से अस्पताल में आए दिन घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने कहा कि कई असामाजिक तत्व एंबुलेंस चालक के रूप में परिसर में मंडराते रहते हैं, जिनका ना तो ड्राइविंग लाइसेंस है और ना ही उनकी पहचान. ऐसे में प्रबंधन और जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में अस्पताल जैसे स्थानों पर किसी प्रकार की अमानवीय घटना नहीं घटे.