धनबादः बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट में स्थित शगुन ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. इसके कारण आसपास की दुकानों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं-कोरोना जागरुकता : बिहार के बेगूसराय और हरियाणा के भिवानी में सराहनीय कोशिशें
जानकारी के मुताबिक, जिस दुकान में आग लगी है, हादसे के वक्त उसके आसपास की सभी दुकान बंद थीं. अचानक दुकान से आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. उसे आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटे लगे. तब तक दुकान में लगी एसी जलकर राख हो गई. दुकान में जितने भी बॉक्स और लकड़ी के फर्नीचर थे सभी जल गए. दुकान के मालिक रवि रस्तोगी ने बताया कि दुकान में कितनी संपत्ति की क्षति हुई है. इसका आकलन अब तक नहीं किया जा सका है. दुकान के सारे फर्नीचर जल चुके हैं लेकिन जेवर लॉकर में रखा हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेवरात सभी सुरक्षित बच गए हैं.