धनबाद: भूली के अमन सोसाइटी 8 नंबर इमामबाड़ा के पास बीती रात देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने एक युवक को पकड़कर भूली ओपी को सौंप दिया है. वहीं पकड़े गए युवक की बाइक से शराब की कई बोतलें बरामद हुईं हैं.
यह भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: आनंद वर्मा हत्याकांड में पुलिस को सफलता, हत्यारे को अयोध्या से किया गिरफ्तार
लोगों ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पास के ही एक मकान में मो आबिद और एक महिला के द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. लोग काफी दिनों से इस बात की तहकीकात में लगे थे. लेकिन, बीती रात एक युवक रमेश सोनार, जो बिनोद बिहारी चौक का रहने वाला है, वह एक मकान की दीवार फांदकर भाग रहा था. मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह एक महिला के बुलाने पर आया था, लेकिन वह गलत घर मे चला गया था. यह सुनकर लोग उग्र हो गए और युवक को लेकर भूली ओपी पहुंचे. लोगों ने आवेदन देकर उक्त महिला पर कार्रवाई और इस तरह का गलत धंधा बंद कराने की मांग की है.
जिस्मफरोशी के धंधे के कारण लोगों का जीना मुहाल: स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस्मफरोशी के इस धंधे के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. बहन बेटियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. अनजान लोगों का मोहल्ले में आना जाना लगा रहता है. ऐसे लोग सभी को गलत नीयत से देखते हैं. जो देह व्यापार का धंधा चलाते हैं, वे अनजान लोगों को अपना रिश्तेदार और गेस्ट बताते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है और देह व्यापार के धंधे पर रोक लगाने की मांग के साथ ही आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.