ETV Bharat / state

Dhanbad News: अवैध लॉटरी के कारोबारियों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने की कार्रवाई, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार - गोविंदपुर थाना

धनबाद पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ कई हजारों रुपए भी पुलिस ने बरामद किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-March-2023/jh-dha-02-arrest-visbyte-jh10002_29032023150515_2903f_1680082515_815.jpg
Seven Accused Arrested For Selling Illegal Lottery
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:41 PM IST

धनबादः पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी समेत भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित लॉटरी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: धनबाद में सीआईएसएफ की क्यूआरटी पर हमला करने वाला शख्स गिरफ्तार, जख्मी जवान की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारीः दरअसल, धनबाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी मोती मस्जिद के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने यहां से महताब आलम उर्फ टीपू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने निरसा के अजीत साव उर्फ सोनू साव का नाम बताया. इसके अलावा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लॉटरी के कारोबार की भी महताब ने पुलिस को जानकारी दी. महताब की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर कारोबार से जुड़े अन्य छह आरोपियों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिलः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार निवासी विनोद विश्वकर्मा, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गाय डेहरा क्षेत्र निवासी शहाबुद्दीन अंसारी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित गांवभीतर निवासी मृदुल बिष्टु, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भिलेज रोड निवासी रमेश कुमार बाउरी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तियादाहा निवासी मो सब्बीर साह, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार धर्मशाला रोड निवासी अमित दास शामिल है.

अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस का अभियान रहेगा जारीः इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान 7859 के 136 सेट की लॉटरी टिकट, नगद 39780 रुपए और कैलकुलेटर बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

धनबादः पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी समेत भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित लॉटरी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: धनबाद में सीआईएसएफ की क्यूआरटी पर हमला करने वाला शख्स गिरफ्तार, जख्मी जवान की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारीः दरअसल, धनबाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी मोती मस्जिद के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने यहां से महताब आलम उर्फ टीपू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने निरसा के अजीत साव उर्फ सोनू साव का नाम बताया. इसके अलावा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लॉटरी के कारोबार की भी महताब ने पुलिस को जानकारी दी. महताब की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर कारोबार से जुड़े अन्य छह आरोपियों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिलः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार निवासी विनोद विश्वकर्मा, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गाय डेहरा क्षेत्र निवासी शहाबुद्दीन अंसारी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित गांवभीतर निवासी मृदुल बिष्टु, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भिलेज रोड निवासी रमेश कुमार बाउरी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तियादाहा निवासी मो सब्बीर साह, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार धर्मशाला रोड निवासी अमित दास शामिल है.

अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस का अभियान रहेगा जारीः इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान 7859 के 136 सेट की लॉटरी टिकट, नगद 39780 रुपए और कैलकुलेटर बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.