धनबादः जिले के ठाकुरकुल्ही धैया के रहने वाले भारतीय वायुसेना में सार्जेंट प्रकाश तिवारी का असामयिक निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर धनबाद लाया गया. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे. वायुसेना के जवानों ने फायरिंग कर उन्हें अंतिम सलामी दी. पूरा माहौल गमगीन था. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
ये भी पढ़ेंः धनबाद चासनाला खान दुर्घटना की 47वीं बरसीः 375 श्रमिकों ने ली थी जलसमाधि, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि ड्यूटी के दौरान तिरुवनंतपुरम में तबीयत खराब होने के बाद प्रकाश तिवारी को सैनिक अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ धनबाद के ठाकुरकुल्ही धैया लाया गया. भारतीय वायुसेना के 31st विंग एएफ के जवान प्रकाश तिवारी का पार्थिव शरीर लेकर उनके घर पहुंचे थे.
सार्जेंट प्रकाश तिवारी मूल रूप से भभुआ जिले के रहने वाले थे. उनके शादी के 10 साल हुए थे. प्रकाश तिवारी के पिता ललन तिवारी बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि बड़ा भाई विकास तिवारी रेलवे में कार्यरत है. वहीं एक भाई नितेश तिवारी बीसीसीएल में इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं. प्रकाश तिवारी की असामयिक निधन से पूरा कोयलांचल शोक में डूब गया है.