धनबादः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को धनबाद आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शनिवार को बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जवानों, पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट को उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार ने उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. आम लोगों की कार्यक्रम में एंट्री संबधित जानकारी दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम विभागों के पदाधिकारियों अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
चार हजार जवानों की होगी तैनातीः वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी और एसएसपी ने कहा कि करीब 4000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. सुरक्षा-व्यवस्था में चूक ना हो इसके लिए 60 की संख्या में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति गई है. इसके साथ ही बाहर से आए 6 आईपीएस ऑफिसर और धनबाद जिले के तमाम आईपीएस ऑफिसर, जिसमें ग्रामीण और सिटी एसपी सुरक्षा की निगरानी में रहेंगे.
शहर में नहीं प्रवेश कर सकेंगे बड़े वाहनः वहीं बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गूगल मैप के जरिए 15 मिनट पहले बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. इसके लिए रूट मैप भी तैयार किया गया है. रूट मैप के अनुसार ही वाहनों का परिचालन होगा.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी कार्यक्रम में होंगे शामिलः बता दें कि शनिवार को आईआईटी आईएसएम का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. शाम चार बजे से समारोह शुरू होगा. रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी. दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सड़क मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें-
उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा