धनबाद: कोरोना संक्रमण के कारण बिरसा मुंडा पार्क बंद पड़ा है. नतीजतन पार्क के मेंटनेंस का खर्च कम करने के लिए निगम ने सुरक्षा एजेंसी के दस गार्ड को हटाने का निर्णय लिया है. पार्क में फिलहाल 23 कर्मचारी कार्य करते आ रहे हैं.आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत 14 सुरक्षागार्ड यहां तैनात हैं, जिनके वेतन पर करीब 5 लाख का खर्च निगम को करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन देंगे सौगात, रोजगार और विदेश में पढ़ाई को लेकर शुरू होंगी नई योजनाएं
अफसरों के मुताबिक पिछले माह निगम को राजस्व नहीं मिला था. इन परिस्थितियों को देखते हुए नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने निगम खर्च में कटौती के लिए सुरक्षा गार्ड में कटौती करने का फैसला लिया है. वर्तमान में पार्क से इनकम बंद है. कोरोना काल के पूर्व यहां आने वाले पर्यटकों से महीने के 6 से 8 लाख की आमदनी निगम को होती थी. पिछले चार महीने से यह इनकम बंद पड़ी हुई है. वेतन और मेंटनेंस का खर्च हर महीने हो रहा है. इससे निगम को दिक्कत हो रही है.