टुंडी, धनबाद: देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर बाहरी आगंतुकों और आजीविका नहीं रहने के कारण भोजन की व्यवस्था कराने का झारखंड के सभी थानों को निर्देश दिया गया है. इसको लेकर तोपचांची प्रखंड के तोपचांची और हरिहरपुर थाना में समुदायिक किचन का उद्घाटन बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने किया.
सामुदायिक किचन के दौरान लगभग सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत ने कहा कि समुदायिक किचन में प्रतिदिन दोनों समय भोजन का प्रबंध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
वहीं, बाघमारा एसडीपीओ नीतिन खंडेलवाल ने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए थाना में सामुदायिक रसोई का उद्घाटन किया गया है. इसमें सुबह 11 बजे और शाम में 6 बजे तक खाना दिया जाएगा. जो लोग लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोग हैं, उन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.