धनबादः BCCL के कुसुंडा एरिया-6 स्थित काली बस्ती कोल डंप में दो गुटों के बीच चला आ रहा विवाद एसडीएम और एएसपी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया. मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर एक गुट की ओर से पिछले 4 दिनों से ट्रांसपोर्टिंग बाधित की गई थी. एसडीएम सुरेंद्र कुमार और एएसपी मनोज स्वर्गीय ने दोनों गुटों से बातचीत की.
दोनों गुटों ने लोडिंग कार्य करने को लेकर अपने तरीके से सहमति जताई. दोनों गुटों से 5 लोगों को मजदूरों की तरफ से नेतृत्व करने के लिए चुना गया. वहीं अगर बाद में मैनुअल लोडिंग को लेकर किसी तरह का विवाद सामने आने पर इन पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- BCCL की लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों में गोलीबारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लोडिंग डंप में पहले से कुछ मजदूर ट्रक लोडिंग का काम कर रहे थे. काली बस्ती के लोगों ने भी लोडिंग डंप में कार्य की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दी थी. हालांकि काली बस्ती के लोगों की मांग भी जायज है. एसडीएम ने कहा कि दोनों गुट आपसी सहयोग और सहमति के साथ कोल डंप में काम करेंगे. इसके लिए मजदूरों के बीच से ही 5 लोगों की एक टीम बनाई गई, जो दोनों गुटों की मजदूरों की सूची तैयार करेंगे और सभी को स्कूल डंप में व्यवस्थित तरीके से काम मिलेगा.