धनबाद: जिले में गैर जरूरी सामानों की दुकान खोले जाने की शिकायत पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पार्क मार्केट, जिला परिषद मार्केट क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पार्क मार्केट में दो दुकानों को खुला पाया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन दोनों दुकानों को सील कर दिया है. इसके साथ ही उनके संचालकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि हीरापुर के विवेकानंद चौक के पास बसंती स्टोर और रैना इंटरप्राइजेज की दुकान खुली हुई थी. जिसके बाद इस पूरे क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ये दोनों दुकानें खुली पाई गई. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दोनों दुकानदारों को तत्काल अपनी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ ही दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.