धनबाद: देश आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद कर रहा है. इसी कड़ी में जिले के रेलवे स्टेशन रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, उपविकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास समेत गणमान्य समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि देश मे आज जो सामाजिक समरसता बनी हुई है. उसके आदर्श बाबा साहब हैं. समाज कई वर्गों में बंटा हुआ था. उसे खत्म कर सभी को एक मंच पर लाकर उन्होंने खड़ा किया है. देश को आगे बढ़ाने में उनका प्रमुख योगदान है. आज के युवा पीढ़ी को उनके सिद्धांत पर चलने की आवश्यकता है. आज भी कई ऐसे लोग हैं,जहां शिक्षा का अभाव है. उन क्षेत्रों में युवाओं को बढ़ चढ़कर शिक्षित करने की आवश्यकता है, तभी हम अपने समाज और देश को आगे बढ़ा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी संगठन का रोड-रेल चक्का जाम आज, ट्रेनों का आवागमन बाधित
वर्तमान में बेहतर स्थिति
उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने कहा कि उन्होंने हमें एक बेहतरीन संविधान देकर हमारे जीवन में अनमोल परिवर्तन किए हैं, जिसकी वजह से लोगों की वर्तमान में बेहतर स्थिति है.