धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. जिले के गोविंदपुर प्रखंड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वीवीपैट की जानकारी दी गई. यहां प्रशासन ने भारी संख्या में महिलाओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की अपील की गई.
गोविंदपुर प्रखंड में धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने समूह की महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने महिलाओं से चुनाव के दिन अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की अपील की.
धनबाद एसडीएम ने बताया कि जिले में 5 हजार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ग्रुप है. जिसमे महिलाओं की संख्या लगभग 60 हजार है, अगर यह सभी महिलाएं एक्टिव हो जाती हैं तो अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाओं को मतदान केंद्रों तक वोटिंग के लिए लाया जा सकेगा.
एसडीएम ने कहा कि चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की संख्या काफी कम होती हैं. महिलाएं चुनाव में वोट के लिए काफी कम संख्या में घरों से निकलती हैं. लेकिन अगर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महिलाओं को वोट देने के लिए प्रेरित करें तो महिलाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी.