ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान नहीं ली जाएगी स्कूल फीस, उपायुक्त ने दिया आदेश, अभिभावकों को मिली बड़ी राहत - School fees will not be charged in dhanbad

धनबाद उपायुक्त ने ICSE और CBSE स्कूलों पर लॉकडाउन अवधि के दौरान फीस मांगने पर रोक लगा दी है. दरअसल, निजी विद्यालयों के द्वारा लॉकडाउन अवधि की फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं डालने को कहा जा रहा था. जिसके बाद धनबाद उपायुक्त ने संज्ञान लिया.

School fees will not be charged during lockdown
School fees will not be charged during lockdown
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 10:35 AM IST

धनबाद: कोरोना के कहर के बीच कोयलांचल में अभिभावकों को एक बड़ी राहत मिली है. धनबाद उपायुक्त ने जिले के निजी विद्यालयों को आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस और किराया न वसूलने की हिदायत दी है. अभिभावकों ने इसके लिए धनबाद उपायुक्त को धन्यवाद कहा है.

लॉकडाउन में निजी विद्यालयों नहीं लेगें फीस

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की इस अवधि में पूरे विश्व में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के रोजगार छिन गए हैं लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस अवधि में धनबाद के कुछ निजी विद्यालयों के द्वारा अभिभावकों पर स्कूल फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था.

धनबाद उपायुक्त ने लिया संज्ञान

इस सूचना के बाद धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्होंने आदेश जारी करते हुए निजी स्कूलों को यह आदेश दिया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भी निजी विद्यालय अभिभावकों पर स्कूल फीस और किराया के लिए दबाव नहीं डालेंगे.

अभिभावकों ने उपायुक्त को कहा धन्यवाद

इस फैसले के बाद धनबाद में अभिभावकों के चेहरे खिल उठे और उन्हें बड़ी राहत मिली है. धनबाद उपायुक्त के द्वारा लिए गए इस फैसले से अभिभावक काफी खुश हैं और उन्होंने इस आदेश के बदले धनबाद उपायुक्त को धन्यवाद दिया है. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उपायुक्त के आदेश के बाद अब इस पर लगाम लगेगी.

व्हाट्सएप, ईमेल और स्कूल वेबसाइट के जरिए बच्चों की पढ़ाई के आदेश

धनबाद उपायुक्त ने आदेश देते हुए सभी सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त सहित सभी निजी विद्यालयों के द्वारा लॉकडाउन अवधि की फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं डालने को कहा है. साथ ही उन्होंने स्कूलों से व्हाट्सएप, ईमेल और स्कूल वेबसाइट के जरिए बच्चों की पढ़ाई भी जारी रखने की बात कही है.

धनबाद: कोरोना के कहर के बीच कोयलांचल में अभिभावकों को एक बड़ी राहत मिली है. धनबाद उपायुक्त ने जिले के निजी विद्यालयों को आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस और किराया न वसूलने की हिदायत दी है. अभिभावकों ने इसके लिए धनबाद उपायुक्त को धन्यवाद कहा है.

लॉकडाउन में निजी विद्यालयों नहीं लेगें फीस

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की इस अवधि में पूरे विश्व में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के रोजगार छिन गए हैं लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस अवधि में धनबाद के कुछ निजी विद्यालयों के द्वारा अभिभावकों पर स्कूल फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था.

धनबाद उपायुक्त ने लिया संज्ञान

इस सूचना के बाद धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्होंने आदेश जारी करते हुए निजी स्कूलों को यह आदेश दिया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भी निजी विद्यालय अभिभावकों पर स्कूल फीस और किराया के लिए दबाव नहीं डालेंगे.

अभिभावकों ने उपायुक्त को कहा धन्यवाद

इस फैसले के बाद धनबाद में अभिभावकों के चेहरे खिल उठे और उन्हें बड़ी राहत मिली है. धनबाद उपायुक्त के द्वारा लिए गए इस फैसले से अभिभावक काफी खुश हैं और उन्होंने इस आदेश के बदले धनबाद उपायुक्त को धन्यवाद दिया है. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उपायुक्त के आदेश के बाद अब इस पर लगाम लगेगी.

व्हाट्सएप, ईमेल और स्कूल वेबसाइट के जरिए बच्चों की पढ़ाई के आदेश

धनबाद उपायुक्त ने आदेश देते हुए सभी सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त सहित सभी निजी विद्यालयों के द्वारा लॉकडाउन अवधि की फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं डालने को कहा है. साथ ही उन्होंने स्कूलों से व्हाट्सएप, ईमेल और स्कूल वेबसाइट के जरिए बच्चों की पढ़ाई भी जारी रखने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.