धनबाद,बाघमारा: बीसीसीएल ने अपने श्रमिकों के क्वार्टर की मरम्मत के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया था. इसके तहत श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मती की जा रही है, लेकिन इस टेंडर की जानकारी सीएमडी पीएम प्रसाद को नहीं है.
ग्लोबल टेंडर में हो रही लीपापोती
टेंडर के बारे में जब सीएमडी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल टेंडर के नाम पर श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मत का कार्य चल रहा है और नए सीएमडी को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इस खबर को ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया था और खबर के चलने के बाद कुछ क्वाटर का दोबारा मरम्मत की गई थी, लेकिन अभी भी इसमें लीपापोती का काम जारी है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल
जर्जर हो चुकी है क्वार्टर की छत और दीवार
बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 और बरोरा-1 के श्रमिक क्वाटरों की मरम्मत और क्षेत्रीय कार्यालय की मरम्मत का कार्य ग्लोबल टेंडर निकाले के बाद किया जा रहा है. इस काम के लिए टेंडर नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन नाम की फार्म ने लिया है, लेकिन लोगों का आरोप है कि टेंडर के ठेकेदार के रवैये से श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले परिवार काफी परेशान हैं और मरम्मत का काम ठीक से नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-दो हजार की रिश्वत लेते ASI रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
मामले में कई बार किया जा चुका है शिकायत
श्रमिक परिवारों का आरोप है कि ठेकेदार पर अधिकारियों की मेहरबानी है. इस कारण करोड़ों रुपये के टेंडर में लीपापोती हो रहा है. इसके लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी अधिकारी की ओर से गंभीरता नहीं दिखाया गया. इसे लेकर सीएमडी ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.