ETV Bharat / state

बीसीसीएल के ग्लोबल टेंडर में घोटाले का आरोप, करोड़ों के टेंडर का सीएमडी जानकारी नहीं

बीसीसीएल ने श्रमिकों के क्वार्टर की मरम्मत के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला है, लेकिन इस कार्य में बीसीसीएल के अधिकारियों की मेहरबानी निवेदक पर होने के कारण ग्लोबल टेंडर में खुलकर लीपापोती की जा रही है. इस बारे में जब बीसीसीएल के सीएमडी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही.

बीसीसीएल के ग्लोबल टेंडर में घोटाला
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:38 PM IST

धनबाद,बाघमारा: बीसीसीएल ने अपने श्रमिकों के क्वार्टर की मरम्मत के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया था. इसके तहत श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मती की जा रही है, लेकिन इस टेंडर की जानकारी सीएमडी पीएम प्रसाद को नहीं है.

देखें पूरी खबर

ग्लोबल टेंडर में हो रही लीपापोती

टेंडर के बारे में जब सीएमडी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल टेंडर के नाम पर श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मत का कार्य चल रहा है और नए सीएमडी को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इस खबर को ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया था और खबर के चलने के बाद कुछ क्वाटर का दोबारा मरम्मत की गई थी, लेकिन अभी भी इसमें लीपापोती का काम जारी है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल

जर्जर हो चुकी है क्वार्टर की छत और दीवार

बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 और बरोरा-1 के श्रमिक क्वाटरों की मरम्मत और क्षेत्रीय कार्यालय की मरम्मत का कार्य ग्लोबल टेंडर निकाले के बाद किया जा रहा है. इस काम के लिए टेंडर नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन नाम की फार्म ने लिया है, लेकिन लोगों का आरोप है कि टेंडर के ठेकेदार के रवैये से श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले परिवार काफी परेशान हैं और मरम्मत का काम ठीक से नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दो हजार की रिश्वत लेते ASI रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

मामले में कई बार किया जा चुका है शिकायत

श्रमिक परिवारों का आरोप है कि ठेकेदार पर अधिकारियों की मेहरबानी है. इस कारण करोड़ों रुपये के टेंडर में लीपापोती हो रहा है. इसके लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी अधिकारी की ओर से गंभीरता नहीं दिखाया गया. इसे लेकर सीएमडी ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद,बाघमारा: बीसीसीएल ने अपने श्रमिकों के क्वार्टर की मरम्मत के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया था. इसके तहत श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मती की जा रही है, लेकिन इस टेंडर की जानकारी सीएमडी पीएम प्रसाद को नहीं है.

देखें पूरी खबर

ग्लोबल टेंडर में हो रही लीपापोती

टेंडर के बारे में जब सीएमडी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल टेंडर के नाम पर श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मत का कार्य चल रहा है और नए सीएमडी को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इस खबर को ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया था और खबर के चलने के बाद कुछ क्वाटर का दोबारा मरम्मत की गई थी, लेकिन अभी भी इसमें लीपापोती का काम जारी है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल

जर्जर हो चुकी है क्वार्टर की छत और दीवार

बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 और बरोरा-1 के श्रमिक क्वाटरों की मरम्मत और क्षेत्रीय कार्यालय की मरम्मत का कार्य ग्लोबल टेंडर निकाले के बाद किया जा रहा है. इस काम के लिए टेंडर नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन नाम की फार्म ने लिया है, लेकिन लोगों का आरोप है कि टेंडर के ठेकेदार के रवैये से श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले परिवार काफी परेशान हैं और मरम्मत का काम ठीक से नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दो हजार की रिश्वत लेते ASI रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

मामले में कई बार किया जा चुका है शिकायत

श्रमिक परिवारों का आरोप है कि ठेकेदार पर अधिकारियों की मेहरबानी है. इस कारण करोड़ों रुपये के टेंडर में लीपापोती हो रहा है. इसके लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी अधिकारी की ओर से गंभीरता नहीं दिखाया गया. इसे लेकर सीएमडी ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:स्लग -- ग्लोबल टेंडर निवेदक पर होगी कारवाई -- सीएमडी
बाघमारा -- बीसीसीएल  द्वारा अपने श्रमिको के क्वार्टर की मरम्मती के लिये ग्लोबल टेंडर निकाला गया है।जिसके तहत श्रमिक क्लोनियो की मरम्मती की जा रही।लेकिन ऐसा कोई टेंडर चल रहा इसकी जानकारी सीएमडी पीएम प्रसाद को नही है।जबकि ग्लोबल टेंडर के नाम पर लीपापोती जोरो पर चल रहा है।श्रमिक क्वाटर में रहने वाले कर्मियों के परिवार खासे परेशान है।शिकायत करने की बात पर नोकरी पर खतरा करने की बात भी निवेदक द्वारा कहा जा रहा।स्थानीय बीसीसीएल के अधिकारियों की मेहरबानी खुलकर निवेदक के साथ है।जब इस बारे में सीएमडी से पूछा गया तो जानकारी नही होने की बात कहा गया ।सवाल होने पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा सीएमडी को बताया गया कि ग्लोबल टेंडर के नाम पर श्रमिक क्लोनियो की मरम्मती का कार्य चल रहा है।पहले से नए सीएमडी को इसकी जानकारी नही दिया गया था।जन सीएमडी को इतने बड़े टेंडर की जानकारी नही है।साथ ही स्थानीय बीसीसीएल के अधिकारी निवेदक पर मेहरबान है तो कैसे भला कोई कारवाई पहले हो सकती थी।हलाकि के जब इसकी जानकारी सीएमडी को दिया गया तो निवेदक पर कार्रवाई करने की बात कहे।ब्लॉक दो गेस्ट हाउस मे बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने ग्लोबल टेंडर निवेदक द्वारा कार्य मे किये जा रहे लीपापोती को लेकर निवेदक पर कारवाई करने की बात कहे।ग्लोबल टेंडर के नाम से श्रमिक क्वाटर की मरम्मती का कोई टेंडर एरिया वन ब्लॉक दो में चल रहा निवेदक में करवाई जांच कर किया जाएगा।कर्मियों को निवेदक शिकायत करने पर धमकी दे रहे के सवाल पर कहा कि इसकी जानकारी नही है।लेकिन जांच किया जाएगा।श्रमिक क्वाटरो की मरम्मती में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए थी।स्थानीय बीसीसीएल के अधिकारियों की मेहरबानी निवेदक पर होने के कारण ग्लोबल टेंडर में खुलकर लीपापोती किया जा रहा है।जिससे श्रमिक क्वाटर में रहने वाले कर्मियों के परिवार में काफी गुस्सा है।इस खबर को ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया था।हलाकि खबर के चलने के बाद कुछ क्वाटर का दुबारा मरम्मती किया गया।लेकिन अब भी लीपापोती जारी है।
बाइट -- पीएम प्रसाद(सीएमडी,बीसीसीएल)Body:आपको बता दे कि बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो तथा बरोरा एक के श्रमिक क्वाटरो के मरम्मती तथा क्षेत्रीय कार्यालय का मरम्मती कार्य टेंडर के द्वारा किया जा रहा।इस टेंडर को ग्लोवल टेंडर के नाम से किया जा रहा है।इस टेंडर को नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन नामक फार्म द्वारा किया जा रहा है।लेकिन इस ग्लोबल टेंडर के नाम पर श्रमिक क्लोनियो का मरम्मती टेंडर ठीकेदार द्वारा केवल लीपापोती के सिवा कुछ नही हो रहा।ग्लोबल टेंडर के अंतर्गत को काम किया जाना है उसे नाम मात्र के काम कर पूरा करने का काम किया जा रहा।टेंडर के ठेकेदार के इस रवैये से श्रमिक कलोनी में रहने वाले परिवार खासे परेशान है।कर्मियों के क्वाटर के छत,दीवाल,दरवाजा,खिड़की,पाइप जर्जर हो चुके है।इन सबका न तो ठीक से मरम्मती किया जा रहा है न ही नया लगाने का काम हो रहा। लेकिन उन क्लोनियो में रहने वाले श्रमिक परिवार बीसीसीएल कर्मियों की कोई सुनने वाला नही है।ग्लोबल टेंडर के ठीकेदार द्वारा अपनी मनमानी भरे काम से परेशान है।ठीकेदार द्वारा श्रमिक परिवार को डराया धमकाया जा रहा है।क्वाटर से निकालने तथा नोकरी में खतरा करने तक कि बात ठीकेदार द्वारा कहा जा रहा।चन्द महीने पहले छत के ढलाई से पानी रसोई में टपक रहा तो शौचालय के टँकी,पाइप से गन्दा पानी क्वाटर के बाहर गिरता रहता है।गन्दगी का अंबार है।जिसे साफ करने के लिये कई बार क्लोनियो के लोगो ने ठीकेदार को कहा गया।लेकिन बात को अनसुनी कर दिया गया। शुरुआती दौर में संबंधित कर एजेंसी द्वारा वर्क ऑर्डर की स्वीकृति से पूर्व ही कार्य को प्रारंभ कर दिया गया था। लोगों के अनुसार ठीकेदार पर अधिकारीयो की मेहरबानी है।जिस कारण करोड़ो रूपये की लागत वाले टेंडर में लीपापोती के सिवा कुछ नही हो रहा। शिकायत कई बार इसके लिये किया गया लेकिन किसी अधिकारी द्वारा गम्भीरता नही दिखाया गया।कालोनीवासियों ने आरोप लगाया कि संबंधित विभागों को संवेदक द्वारा निर्धारित समयावधि में पैकेज पंहुंचाने का काम किया जाता है। टेंडर प्रकाशित होने के तीन माह के अंदर काम को पूरा किया जाना था।लेकिन अब तक कई महीने बीत जाने के बाद भी पूरा नही हो सका है।काम मे देरी करने के बाउजूद गुणवत्ता सुधार के स्थान पर गिरावट ही है।Conclusion:अब देखना है कि मामले की जानकारी होने के बाद श्रमिक क्वाटर के मरम्मती में लीपापोती पर कारवाई वाकई होता है या यह केवल कहने की बात हो कर रह जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.