धनबादः जिले के नक्सल प्रभावित बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के गोरगा गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई. जिसमें आसपास के दर्जनों गांव से महिला पुरुष, बच्चियों ने कलश यात्रा मे भाग लेकर भगवान की जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. कलश यात्रा में एक सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में धूमधाम से की गई मां शीतला देवी की पूजा, हजारों की तादाद में जुटे श्रद्धालु
पांच दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में मंडप पूजन, महाआरती, श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. कोरोना गाइडलाइन के अनुरुप ही समाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग से मंडप में पूजन और फेरी लगाने की अनुमती दी जा रही है.
पुरोहित सोनू पांडेय ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ की पहली वर्षगांठ है. विधिपूर्वक पूजा पाठ कर भगवान से विश्वशांति के लिए प्रर्थना की जायेगी ताकि संसार से जल्द से जल्द कोरोना बीमारी नष्ट हो और लोग पहले की तरह शांति से सुखमय जीवन यापन करें.