धनबाद: जिले में 17 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 जोड़े की शादी कराई जाएगी. हर साल सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिसमें 111 से भी अधिक जोड़े का विवाह कराया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए मात्र 15 जोड़े की शादी कराई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी आने की संभावना है.
धनबाद में हर साल सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन होता है, जिसका मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा को समाप्त करना है. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के जोड़े का विवाह कराया जाता है. प्रदूषण रहित समाज रखने के उद्देश्य से टोटो से बारात निकाली जाती है. इस बार मात्र 11 जोड़े के विवाह का लक्ष्य रखा गया था, जो बढ़कर 15 जोड़ा हो चुका है. 17 जनवरी को सभी 15 जोड़े का विवाह जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में कराया जाएगा. आयोजन समिति के ओर से गुरुवार को सभी जोड़ों को वस्त्र और आभूषण दिया गया है. इसी वस्त्र को पहनकर रविवार के दिन विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा.
इसे भी पढे़ं: धनबादः शक्ति मंदिर में मनाई गई लोहड़ी, नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सीएम के आने की उम्मीद
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है, उम्मीद है कि रविवार के दिन वह सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.