धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों बालू माफिया का मनोबल सातवें आसमान पर है. इसी का नतीजा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया गोरगा में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापेमारी करने गए गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा पर बालू माफिया के लोगों ने हमला कर दिया (Sand Mafia Audacity In Dhanbad). किसी तरह सीओ और उनके कर्मचारियों ने घर में घुसकर जान बचाई. इस पर माफिया के लोगों ने बंधक बना लिया और एक-एक कर जब्त वाहनों को छुड़ाते गए. माफिया ने सीओ से बदसलूकी भी की. दो थाने की पुलिस पहुंची तब जाकर सीओ को मुक्त कराया जा सका.
ये भी पढ़ें-बोकारो के सेक्टर तीन में महिला थाना प्रभारी पर अटैक, बाल खींचकर मारा
गौरतलब है कि बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया गोरगा में अवैध बालू परिवहन की सूचना पर सीओ रामजी वर्मा छापेमारी करने पहुंचे थे. उन्होंने अवैध बालू से लदी कई गाड़ियों को जब्त भी कर लिया था. इस बीच वहां भीड़ पहुंच गई, लेकिन देखते ही देखते वहां पर अवैध बालू माफिया के लोगों ने घेराबंदी कर ली और सीओ की गाड़ी पर पथराव करने लगे. दौड़कर सीओ ने किसी प्रकार होमगार्ड के जवान और अपने ड्राइवर के साथ एक घर में घुस कर अपनी जान बचाई.
मामले की सूचना देने के बाद राजगंज और बरवाअड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं. दोनों थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सीओ को देर रात बंधन मुक्त कराया. लेकिन पकड़े गए दर्जनों अवैध बालू लोड गाड़ियों में सिर्फ तीन वाहन एक हाइवा और दो ट्रैक्टर पकड़ने में ही पुलिस को सफलता मिल सकी. पुलिस जब्त वाहनों को थाने ले आई है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.
वहीं सूचना पर माइनिंग इंस्पेक्टर धनबाद राहुल ने थाने में पहुंच कर वाहनों को जांच पड़ताल की. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.वहीं माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अवैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार आगे भी कार्रवाई की बात कही है. लेकिन इस पूरे मामले में गोविंदपुर सीओ की तरफ से बालू माफियाओं के खिलाफ किसी तरह का मामला नहीं दर्ज कराया गया है।