धनबाद: जिले के कुछ हॉल सेलर दुकानदार बहुत सस्ते दर पर दवाइयां बेच रहे थे, जिसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को मिली. सूचना मिलते ही नकली दवाओं की आशंका पर ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी ने पांच ऐसे ही हॉल सेलर दवा दुकानों से सेंपल किया और उसे जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिया. जांच के बाद दवा नॉन स्टैंडर्ड क्वालिटी की पाए जाने पर सम्बंधित कंपनी को भेजी जाएगी. दवा कंपनी ने अगर कहा कि उन्होंने उस दवा का निर्माण नहीं किया है, तो नकली दवा कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: निजी स्कूल की मनमानीः छोटे बच्चे आ रहे हैं स्कूल, जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा- मांगेंगे स्पष्टीकरण
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकानों के खरीद-बिक्री के कागजातों की जांच की जा रही है, उन कागजातों का भी आकलन किया जा रहा है, मारजिंग रेट से भी कम आखिर कैसे दवाओं की बिक्री की जाती है, सर्दी खांसी, ब्लड सुगर जैसी अधिक बिकने वाली दवाओं को सैंपल के रूप में इकट्ठा किया गया है, जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.