धनबाद: जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक उत्पाद आयुक्त को निर्देश दिए थे, जिस पर संज्ञान लेते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके आसपास अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें.
अवैध शराब की बिक्री
सहायक उत्पाद आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग यानी जीटी रोड सहित अन्य स्थानों पर चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर उनके आसपास अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो तुरंत इसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर 94314 82787 या कंट्रोल रूम के नंबर 0326 231 2483 पर दे.
ये भी पढ़ें-धनबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
अवैध शराब कारोबारियों को चेतावनी
आयुक्त ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब बनाने और बेचने की शिकायत मिलने पर उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.