ETV Bharat / state

धनबाद में वेब सीरीज पर 'तांडव', श्रीराम सेना ने सैफ का फूंका पुतला

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:08 PM IST

वेब सीरीज तांडव में देवताओं की वेशभूषा को निर्देशक की ओर से अलग तरीके से दिखाने और वेब सीरीज के कुछ संवाद लोगों को रास नहीं आ रहे हैं. वेब सीरीज के विरोध में गुरुवार को श्रीराम सेना ने इसके अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया.

Saif Ali's effigy burnt for web series tandav
श्रीराम सेना ने सैफ का फूंका पुतला

धनबाद: वेब सीरीज तांडव में देवताओं की वेशभूषा को निर्देशक की ओर से अलग तरीके से दिखाने और वेब सीरीज के कुछ संवाद लोगों को रास नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर देश के तमाम हिस्सों के विरोध की आंच झारखंड में भी तेजी से फैल रही है. वेब सीरीज के विरोध में गुरुवार को श्रीराम सेना ने इसके अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. अब निर्माता निर्देशक के खिलाफ शाम को एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले बीते दिन भाजयुमो ने धनबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सैंटियागो चिली में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगायी हैट्रिक, चिली के मुख्य सीनियर टीम को हराया

हेमंत सोरेन को भी सौंपेगे ज्ञापन

रणधीर वर्मा चौक पर श्रीराम सेना के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज वेब सीरीज तांडव के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि इस तरह की वेब सीरीज से देवी-देवताओं का अपमान श्रीराम सेना बर्दाश्त नहीं करेगी. इस वेब सीरीज पर अविलंब प्रतिबंध लगाना चाहिए. सेना के उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके बावजूद भी अगर 'तांडव' पर बैन नहीं लगाया जाता तो श्रीराम सेना के कार्यकर्ता आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं शाम को स्थानीय थाने में वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी वेब सीरीज के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस तरह से हिंदू के धर्म का मजाक उड़ाना श्रीराम सेना बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मौके पर मौजूद श्रीराम सेना के जिला अध्यक्ष निशांत सिंह के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

धनबाद: वेब सीरीज तांडव में देवताओं की वेशभूषा को निर्देशक की ओर से अलग तरीके से दिखाने और वेब सीरीज के कुछ संवाद लोगों को रास नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर देश के तमाम हिस्सों के विरोध की आंच झारखंड में भी तेजी से फैल रही है. वेब सीरीज के विरोध में गुरुवार को श्रीराम सेना ने इसके अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. अब निर्माता निर्देशक के खिलाफ शाम को एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले बीते दिन भाजयुमो ने धनबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सैंटियागो चिली में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगायी हैट्रिक, चिली के मुख्य सीनियर टीम को हराया

हेमंत सोरेन को भी सौंपेगे ज्ञापन

रणधीर वर्मा चौक पर श्रीराम सेना के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज वेब सीरीज तांडव के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि इस तरह की वेब सीरीज से देवी-देवताओं का अपमान श्रीराम सेना बर्दाश्त नहीं करेगी. इस वेब सीरीज पर अविलंब प्रतिबंध लगाना चाहिए. सेना के उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके बावजूद भी अगर 'तांडव' पर बैन नहीं लगाया जाता तो श्रीराम सेना के कार्यकर्ता आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं शाम को स्थानीय थाने में वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी वेब सीरीज के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस तरह से हिंदू के धर्म का मजाक उड़ाना श्रीराम सेना बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मौके पर मौजूद श्रीराम सेना के जिला अध्यक्ष निशांत सिंह के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.