धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र में दो संदिग्ध कोरोना मरीज मिलने की अफवाह पर पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में धनसार थाने की पुलिस और डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची और दोनों युवकों को जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई.
जानकारी के अनुसार, धनबाद के तीन युवक काम करने के लिए बेंगलुरु गए थे. वहां पर एक युवक की तबीयत खराब हो गई. इस वजह से दो युवक वहां से इलाज के लिए धनबाद लौट आए. तीसरे युवक ने घर फोन कर यह खबर फैला दी कि उन दोनों युवकों को कोरोना हुआ है. उसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
कोरोना की पुष्टी
दोनों युवकों की जांच के लिए पुलिस और डॉक्टर की टीम वहां पहुंची. डॉक्टरों की टीम दोनों युवकों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची और वहां पर जांच करने के बाद कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार की पुष्टि युवकों पर नहीं हुई, हालांकि फिर भी दोनों युवकों को 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग अपनी ही निगरानी में रखेगा. मामले में डॉ रितुराज ने बताया कि दोनों युवक बाहर से आए हैं. इस कारण से उन्हें 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा और लोगों से इस प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने अपील की गई.
अफवाहों से बचने की सलाह
दूसरी तरफ सिंदरी इलाके में भी एक युवक केरल से लौटा था. उसकी भी जांच की गई. उसमें भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए. उसे भी अपने घर पर ही भेज दिया गया और घर में ही उसे हाउस सर्विलांस पर रखा जाएगा. डॉक्टरों ने बताया कि बाहर से लौटे सभी लोग अपनी जांच अवश्य करवाएं, अफवाहों पर ध्यान ना दें.