धनबाद: नॉन बैंकिंग कंपनी सहारा (Non Banking Company Sahara) में निवेश करने वाले कई निवेशकों ने पुटकी के सहारा कार्यालय (Sahara Office at Karkend) में जमकर हंगामा किया. निवेशकों की पॉलिसी मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी कंपनी भुगतान करने में आनाकानी कर रही है. जिसको लेकर गुस्साए निवेशकों ने आज केंदुआ सहारा कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया (Ruckus of Investors in Sahara Office in Dhanbad). पैसे नहीं देने पर सहारा ऑफिस में रखे कम्प्यूटर, सीपीयू, कुर्सी और अन्य साम्रगी अपने साथ ले गए. निवेशकों का कहना है कि पैसे लौटाएंगे तो हम सामान वापस कर देंगे.
यह भी पढ़ें: जियो माइनिंग फेस्ट खनन 2022 का आगाज, CIL चेयरमैन ने किया उद्घाटन, कहा-कोल इंडिया की रीढ़ है IIT-ISM
भुगतान न होने से लोगों को हो रही है परेशानी: हंगामा कर रहे निवेशकों ने बताया कि मैच्योरिटी के करीब तीन साल बाद भी सहारा इंडिया ने अब तक भुगतान नहीं किया है. जिसको लेकर भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. निवेशकों ने बताया कि किसी की बेटी की शादी नहीं हो पा रही है, तो किसी के बच्चों की पढ़ाई बाधित है. तो कोई बीमारी का भी इलाज कराने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में निवेश कर की है.