धनबाद: झारखंड के साथ साथ धनबाद में कोरोना फैलता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. मरीजों की संख्या में इजाफा होते ही कोविड अस्पतालों की व्यवस्था चरमराने लगा हौ. मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में कोरोना मरीजों (Corona Patients in SNMMCH) ने अव्यवस्था को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही पीजी ब्लॉक में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी पीपीई किट की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में कोरोना विस्फोट, सैनिक स्कूल परीक्षा देने आए 21 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
धनबाद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि एसएनएमएमसीएच से ठीक सटे कैथलैब पूरी तरह से फुल होने के बाद अब पीजी ब्लॉक में मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है. पीजी ब्लॉक की बात करें तो यहां की व्यवस्था से मरीजों में काफी नाराजगी है. मरीजों ने घटिया खाना देने के साथ साथ समय पर दवाई और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. मरीजों ने बताया कि कुछ लोगों से पैसे लेकर होम क्वारेंटाइन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
वहीं, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के ही कोविड वार्ड में ड्यूटी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि वार्ड के बाहर ड्यूटी है. लेकिन जरूरत पड़ने पर अस्पताल के अंदर भी जाते हैं. इस स्थिति में संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कई महीनों से वेतन भी नहीं मिला है. इस स्थिति में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पीजी ब्लॉक के नोडल पदाधिकारी डॉ मासूम ने बताया कि पीजी ब्लॉक का प्रभार मंगलवार को ही संभाला है. उन्होंने कहा कि मरीजों की शिकायत मिलती है तो तत्काल निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.