ETV Bharat / state

गया में मालगाड़ी बेपटरी होने से धनबाद में हंगामा, जानें क्या रही वजह - रेल यातायात बाधित

गया में मालगाड़ी बेपटरी होने (Goods Train Accident In Gaya) से रेलकर्मियों, अधिकारियों की जान सांसत में तो फंसी ही थी, इस रेल दुर्घटना ने धनबाद में यात्रियों को टेंशन में ला दिया. जिसके कारण धनबाद जंक्शन पर हंगामा हो (Ruckus At Dhanbad Junction) गया. हालात संभालने के लिए जीआरपी को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसकी वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Ruckus in Dhanbad due to goods train accident in Gaya
गया में मालगाड़ी बेपटरी होने से धनबाद में हंगामा
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 4:31 PM IST

धनबादः धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-मानपुर रेलखंड पर गया के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार सुबह भीषण रेल हादसा हुआ (Goods Train Accident In Gaya) . हजारीबाग टाउन से एनटीपीसीडी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन दादरी) कोयला लोड कर जा रही मालगाड़ी के 53 वैगन बेपटरी हो गए. इससे अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लोको पायलट, गार्ड सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी पर रेल अधिकारी,टेक्नीशियन, आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई है. इधर रेल यातायात बाधित होने से धनबाद स्टेशन पर टिकट वापसी के लिए काउंटर पर भीड़ लग गई, जिसके कार काफी देर तक हंगामा हुआ (Ruckus At Dhanbad Junction).

ये भी पढ़ें-बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त


बता दें कि कोडरमा मानपुर रेलखंड पर गया में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल यातायात क्या बाधित हुआ. धनबाद जंक्शन पर टिकट वापसी के लिए अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ लग गई. इस दौरान कई यात्रियों ने टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा किया. हाल यह रहा कि टिकट बुकिंग क्लर्क को यात्रियों से धैर्य बनाने की अपील करनी पड़ी. टिकट बुकिंग क्लर्क ने सभी से अपनी बारी का इंतजार करने का आग्रह किया और कहा कि बारी आने पक सभी का टिकट कैंसिल किया जाएगा. हंगामे की ऐसी स्थिति रही कि जीआरपी तक को बुलाना पड़ा. जीआरपी ने किसी तरह से हालात संभाला.

देखें पूरी खबर

यह थी हंगामे की वजहः दरअसल, गया के गुरपा स्टेशन के पास रेल दुर्घटना के कारण अप डाउन रेल लाइन बाधित हो गई है. इससे यातायात बहाल होने तक यात्री अपने गंतव्य तक नहीं जा पाएंगे, जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी दौरान पहले टिकट कैंसिल कराने के चक्कर में यात्री आपस में ही उलझते नजर आए. इससे रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था खराब हुई, दूसरे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.

कई ट्रेन के परिचालन पर असरः रेलवे के मुताबिक बुधवार सुबह 06.24 बजे कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. सूचना मिलने पर रेलवे ने बरवाडीह, गया, गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया, ताकि रेलखंड पर परिचालन को सामान्य बनाया जा सके. वहीं बेपटरी हुई मालगाड़ी के वैगन को हटाने के लिए रेल प्रबंधन की टीम लगी हुई है. कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन बेपटरी होने से गया-हावड़ा रेलखंड पर कई एक्सप्रेस-मेल ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा है.

ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुईः रेल अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी में कोयला लदा था और यह गंतव्य की ओर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में मालगाड़ी पर ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते मालगाड़ी के वैगन ट्रैक से उतर गए. हालांकि इसमें ट्रेन का लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं. वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है.

रेल यातायात बाधित होने की जानकारी न मिलने से बढ़ी परेशानीः कई यात्री काफी पहले से टिकट बुक कराए थे. धनबाद के दूर दराज इलाके के लोग जब ट्रेन के समय से कुछ पहले स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें मालगाड़ी दुर्घटना और रेल यातायात बाधित होने की जानकारी मिली. इससे महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई.

करीब 8 लोगों के साथ बोकारो से वृंदावन के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचीं सुनीता देवी को यहां पहुंचने पर दिक्कत की जानकारी मिली. उनका कहना था अगर उन्हें पहले ही रेल यातायात बाधित होने की जानकारी मिल गई होती तो वे यहां आकर परेशान नहीं होती. वे यात्रा की योजना को पहले ही रिशेड्यूल कर देतीं. इससे उन्हें परेशानी तो नहीं होती.

इसी ग्रुप में शामिल अजय प्रसाद का कहना है कि यहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि जिस ट्रेन में उनका टिकट बुक है, वो ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं आएगी. हम लोग गाड़ी बुक कर यहां आए हैं और वृंदावन में भी हमने होटल बुक कर रखा है. अब कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि रेलकर्मियों अधिकारियों से बात करने पर सलीके से बात नहीं कर रहे हैं, अपमानित कर रहे हैं.

गया जाने वाली ट्रेन कैंसिलः रेलकर्मियों ने बताया कि मालगाड़ी दुर्घटना के कारण कोडरमा मानपुर रेलखंड से धनबाद से गया जाने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था. इसके अलावा हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया.

धनबादः धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-मानपुर रेलखंड पर गया के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार सुबह भीषण रेल हादसा हुआ (Goods Train Accident In Gaya) . हजारीबाग टाउन से एनटीपीसीडी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन दादरी) कोयला लोड कर जा रही मालगाड़ी के 53 वैगन बेपटरी हो गए. इससे अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लोको पायलट, गार्ड सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी पर रेल अधिकारी,टेक्नीशियन, आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई है. इधर रेल यातायात बाधित होने से धनबाद स्टेशन पर टिकट वापसी के लिए काउंटर पर भीड़ लग गई, जिसके कार काफी देर तक हंगामा हुआ (Ruckus At Dhanbad Junction).

ये भी पढ़ें-बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त


बता दें कि कोडरमा मानपुर रेलखंड पर गया में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल यातायात क्या बाधित हुआ. धनबाद जंक्शन पर टिकट वापसी के लिए अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ लग गई. इस दौरान कई यात्रियों ने टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा किया. हाल यह रहा कि टिकट बुकिंग क्लर्क को यात्रियों से धैर्य बनाने की अपील करनी पड़ी. टिकट बुकिंग क्लर्क ने सभी से अपनी बारी का इंतजार करने का आग्रह किया और कहा कि बारी आने पक सभी का टिकट कैंसिल किया जाएगा. हंगामे की ऐसी स्थिति रही कि जीआरपी तक को बुलाना पड़ा. जीआरपी ने किसी तरह से हालात संभाला.

देखें पूरी खबर

यह थी हंगामे की वजहः दरअसल, गया के गुरपा स्टेशन के पास रेल दुर्घटना के कारण अप डाउन रेल लाइन बाधित हो गई है. इससे यातायात बहाल होने तक यात्री अपने गंतव्य तक नहीं जा पाएंगे, जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी दौरान पहले टिकट कैंसिल कराने के चक्कर में यात्री आपस में ही उलझते नजर आए. इससे रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था खराब हुई, दूसरे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.

कई ट्रेन के परिचालन पर असरः रेलवे के मुताबिक बुधवार सुबह 06.24 बजे कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. सूचना मिलने पर रेलवे ने बरवाडीह, गया, गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया, ताकि रेलखंड पर परिचालन को सामान्य बनाया जा सके. वहीं बेपटरी हुई मालगाड़ी के वैगन को हटाने के लिए रेल प्रबंधन की टीम लगी हुई है. कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन बेपटरी होने से गया-हावड़ा रेलखंड पर कई एक्सप्रेस-मेल ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा है.

ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुईः रेल अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी में कोयला लदा था और यह गंतव्य की ओर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में मालगाड़ी पर ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते मालगाड़ी के वैगन ट्रैक से उतर गए. हालांकि इसमें ट्रेन का लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं. वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है.

रेल यातायात बाधित होने की जानकारी न मिलने से बढ़ी परेशानीः कई यात्री काफी पहले से टिकट बुक कराए थे. धनबाद के दूर दराज इलाके के लोग जब ट्रेन के समय से कुछ पहले स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें मालगाड़ी दुर्घटना और रेल यातायात बाधित होने की जानकारी मिली. इससे महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई.

करीब 8 लोगों के साथ बोकारो से वृंदावन के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचीं सुनीता देवी को यहां पहुंचने पर दिक्कत की जानकारी मिली. उनका कहना था अगर उन्हें पहले ही रेल यातायात बाधित होने की जानकारी मिल गई होती तो वे यहां आकर परेशान नहीं होती. वे यात्रा की योजना को पहले ही रिशेड्यूल कर देतीं. इससे उन्हें परेशानी तो नहीं होती.

इसी ग्रुप में शामिल अजय प्रसाद का कहना है कि यहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि जिस ट्रेन में उनका टिकट बुक है, वो ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं आएगी. हम लोग गाड़ी बुक कर यहां आए हैं और वृंदावन में भी हमने होटल बुक कर रखा है. अब कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि रेलकर्मियों अधिकारियों से बात करने पर सलीके से बात नहीं कर रहे हैं, अपमानित कर रहे हैं.

गया जाने वाली ट्रेन कैंसिलः रेलकर्मियों ने बताया कि मालगाड़ी दुर्घटना के कारण कोडरमा मानपुर रेलखंड से धनबाद से गया जाने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था. इसके अलावा हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.