ETV Bharat / state

राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव विद्रोही की आरपीएफ जावनों ने की पिटाई, आक्रोशित समर्थकों ने थाना में किया हंगामा - रेलवे का केबल और बैटरी चोरी

धनबाद में आरपीएफ के दो जवानों ने राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव विद्रोही सहित उनके दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद राजद नेता को कई समर्थक थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. मामला बिगड़ता देख जोगता थाना में भारी संख्या में आपरीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

rpf-javan-beaten-by-former-rjd-state-president-sukhdev-vidrohi-in-dhanbad
राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पिटाई
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:21 AM IST

धनबाद: जिले में बाघमारा के जोगता 11 नंबर निवासी राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव विद्रोही सहित उनके दो बेटों की पिटाई आरपीएफ के दो जवानों ने रविवार को कर दी, जिसमें तीनों घायल हो गए. घटना के बाद सुखदेव विद्रोही के समर्थक काफी संख्या में थाना परिसर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. वो लगातार आरोपी जवानों को हवाले करने की मांग कर रहे थे. शोर शराबा सुनकर सुखदेव विद्रोही आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए बाहर निकले. लोगों को समझाते समय वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.


हमला का आरोप धनबाद में पदस्थापित आरपीएफ के दो जवान रवि शंकर यादव और अनिल कुमार पर लगा है. दोनों आरोपी जवान जोगता थाना में तैनात हैं. राजद नेता पर हमले से उनके समरर्थक काफी आक्रोशित हैं. लोगों की भीड़ उनके आवास के बाहर जुटी हुई है. राजद नेता ने बताया कि आरपीएफ के जवान एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे, जिसका उन्होंने और उनके बेटे ने विरोध किया. आरपीएफ के जवान सिविल ड्रेस में थे.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद में 5 मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के कई मोबाइल बरामद

वहीं दोनों जवानों का कहना है कि रेलवे का केबल और बैटरी चोरी हुई थी. छापेमारी के क्रम में जोगता 11 नंबर के पास एक व्यक्ति के पास केबल बरामद हुआ. इसी दौरान गलतफहमी में स्थानीय लोगों के साथ आमना-सामना हो गया. जवानों ने कुछ केबल पुलिस को सौंपा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी थाना में जुट गए. सूचना पाकर पूर्व मंत्री ओपी लाल, राजद नेता रामजी यादव, भोला राम थाना पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए.

धनबाद: जिले में बाघमारा के जोगता 11 नंबर निवासी राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव विद्रोही सहित उनके दो बेटों की पिटाई आरपीएफ के दो जवानों ने रविवार को कर दी, जिसमें तीनों घायल हो गए. घटना के बाद सुखदेव विद्रोही के समर्थक काफी संख्या में थाना परिसर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. वो लगातार आरोपी जवानों को हवाले करने की मांग कर रहे थे. शोर शराबा सुनकर सुखदेव विद्रोही आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए बाहर निकले. लोगों को समझाते समय वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.


हमला का आरोप धनबाद में पदस्थापित आरपीएफ के दो जवान रवि शंकर यादव और अनिल कुमार पर लगा है. दोनों आरोपी जवान जोगता थाना में तैनात हैं. राजद नेता पर हमले से उनके समरर्थक काफी आक्रोशित हैं. लोगों की भीड़ उनके आवास के बाहर जुटी हुई है. राजद नेता ने बताया कि आरपीएफ के जवान एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे, जिसका उन्होंने और उनके बेटे ने विरोध किया. आरपीएफ के जवान सिविल ड्रेस में थे.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद में 5 मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के कई मोबाइल बरामद

वहीं दोनों जवानों का कहना है कि रेलवे का केबल और बैटरी चोरी हुई थी. छापेमारी के क्रम में जोगता 11 नंबर के पास एक व्यक्ति के पास केबल बरामद हुआ. इसी दौरान गलतफहमी में स्थानीय लोगों के साथ आमना-सामना हो गया. जवानों ने कुछ केबल पुलिस को सौंपा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी थाना में जुट गए. सूचना पाकर पूर्व मंत्री ओपी लाल, राजद नेता रामजी यादव, भोला राम थाना पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.