धनबाद: कोरोना वायरस के इस कोहराम में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर सही मायनों में अपना कर्तव्य निभाते दिख रहे हैं. कोरोना वारियर्स के तौर पर काम कर रहे डॉक्टरों को रोटरी क्लब के साथ-साथ कई संस्थाओं ने सम्मानित किया. एसएसपी ने डॉक्टरों को सम्मानित किया.
गौरतलब है कि कोरोना के इस कोहराम के बीच में स्वास्थ्य विभाग और पीएमसीएच की पूरी टीम कोरोना वायरस की इस लड़ाई में एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही है, जिसको देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल, आईएमए व जिला पुलिस के साथ-साथ अन्य संस्थाओं ने डॉक्टरों को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ेंः रांची में 22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान
मुख्य अतिथि व धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि कोरोना वायरस के इस कहर में डाक्टरों और सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ जितने भी कोरोना वारियर्स हैं उन सभी का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें डॉक्टरों को सम्मान देकर गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि डॉक्टर आज सही में धरती के भगवान के रूप में काम कर रहे हैं.