ETV Bharat / state

धनबाद में फाइनेंशियल बैंक में 5 लाख से ज्यादा की लूट, विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट

Robbery in Financial Bank in Dhanbad. धनबाद में अपराधियों 5 लाख से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने तोपचाची स्थित फाइनेंशियल बैंक में लूटपाट की. बैंक कर्मचारियों से मारपीट भी की.

Robbery in Financial Bank in Dhanbad
Robbery in Financial Bank in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:33 AM IST

लूट की जानकारी देते बैंक के ब्रांच हेड

धनबादः जिले के नक्सल प्रभावित तोपचाची थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक में पांच लाख से ज्यादा की लूटपाट की और फरार हो गए. लूट की घटना से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में दहशत है.

बता दें कि तोपचांची बाजार स्थित आरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मचारी हर रोज की तरह लोन कलेक्शन रकम की काउंटिंग कर रहे थे. इसी दौरान हथियार से लैस पांच अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हो गए. अपराधियों के पास देसी कट्टा और हॉकी स्टिक था. बैंक के अंदर प्रवेश करते ही कट्टा कर्मीयो के ऊपर तान दिया और रकम की मांग करने लगे. अपराधियों का विरोध करने पर एक कर्मी के साथ मारपीट की गई.

लोन कलेक्शन के 5.15 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गया. बैंक के बाहर तीन अपराधी बैंक की रेकी भी कर रहे थे. अपराधियों के फरार होने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली. ब्रांच हेड ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

घटना के संबंध में ब्रांच हेड विकास कुमार ने बताया कि लोन कलेक्शन की रकम को एक जगह रखकर काउंटिंग कर रहे थे. इसी दौरान सादे लिबास में कट्टा और हॉकी स्टिक के साथ 5 लोग बैंक के अंदर प्रवेश कर बैंककर्मियों से पैसे मांगे. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार के साथ बैंक कर्मियों से हाथापाई की. बैंक में मौजूद सभी रकम को लेकर अपराधी भाग निकले. वहीं तोपचांची पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर बैंक पहुंचकर जांच की गई है. अपराधियों को पकड़ने को लेकर प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में लूटः सरेशाम महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बैग छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार

ये भी पढ़ेंः लातेहार में पंचायत समिति सदस्य के घर भीषण डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट ली 10 लाख की संपत्ति

ये भी पढ़ेंः रांची में प्रज्ञा केंद्र में लूट, तीनों अपराधी का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद

लूट की जानकारी देते बैंक के ब्रांच हेड

धनबादः जिले के नक्सल प्रभावित तोपचाची थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक में पांच लाख से ज्यादा की लूटपाट की और फरार हो गए. लूट की घटना से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में दहशत है.

बता दें कि तोपचांची बाजार स्थित आरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मचारी हर रोज की तरह लोन कलेक्शन रकम की काउंटिंग कर रहे थे. इसी दौरान हथियार से लैस पांच अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हो गए. अपराधियों के पास देसी कट्टा और हॉकी स्टिक था. बैंक के अंदर प्रवेश करते ही कट्टा कर्मीयो के ऊपर तान दिया और रकम की मांग करने लगे. अपराधियों का विरोध करने पर एक कर्मी के साथ मारपीट की गई.

लोन कलेक्शन के 5.15 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गया. बैंक के बाहर तीन अपराधी बैंक की रेकी भी कर रहे थे. अपराधियों के फरार होने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली. ब्रांच हेड ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

घटना के संबंध में ब्रांच हेड विकास कुमार ने बताया कि लोन कलेक्शन की रकम को एक जगह रखकर काउंटिंग कर रहे थे. इसी दौरान सादे लिबास में कट्टा और हॉकी स्टिक के साथ 5 लोग बैंक के अंदर प्रवेश कर बैंककर्मियों से पैसे मांगे. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार के साथ बैंक कर्मियों से हाथापाई की. बैंक में मौजूद सभी रकम को लेकर अपराधी भाग निकले. वहीं तोपचांची पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर बैंक पहुंचकर जांच की गई है. अपराधियों को पकड़ने को लेकर प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में लूटः सरेशाम महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बैग छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार

ये भी पढ़ेंः लातेहार में पंचायत समिति सदस्य के घर भीषण डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट ली 10 लाख की संपत्ति

ये भी पढ़ेंः रांची में प्रज्ञा केंद्र में लूट, तीनों अपराधी का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद

Last Updated : Nov 28, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.