ETV Bharat / state

धनबाद: गोमो में ट्रायल के लिए खोला गया आरओबी, लोगों में खुशी की लहर

धनबाद के गोमो में लोगों को तीन-तीन रेलवे फाटक से छुटकारा मिला है. यहां फोरवे रेलवे ओवरब्रिज रियल फोड़कर ट्रायल के लिए आरओबी के लिए खोल दिया गया है.

rob-opened-for-trial-in-dhanbad
गोमो में ट्रायल के लिए खोला गया आरओबी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:26 PM IST

धनाबद: जिले के गोमो सहित आस-पास के लोगों को तीन-तीन रेलवे फाटक से छुटकारा मिल गया. गोमो में नवनिर्मित आरओबी की बुधवार को ट्रायल के लिए खोला गया. इसके पूर्व पुरोहित गंगाधर शास्त्री ने नारियल फोड़कर पूजा-पाठ किया गया. आरओबी खुलने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया.

ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन

85 करोड़ रुपये की लागत से बना आरओबी

जानकारी के अनुसार, रेल नगरी गोमो में डेढ़ किमी लंबा ओवरब्रिज बनकर तैयार था. इस ब्रिज के बनने से न सिर्फ गोमो की बड़ी आबादी को तीन रेल फाटकों को पार करने से निजात मिला है, बल्कि तोपचांची से बोकारो जाने वाली गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. रेलवे ओवरब्रिज सोलर लाइट से जगमग होगा. इसके लिए ब्रिज के ऊपर 150 लाइट लगाए गए हैं. अपने तरह का यह शानदार आरओबी है. इस रेलवे फाटक पर 85 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनाया गया है, जो फोरवे है. यह आरओबी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी है.

धनाबद: जिले के गोमो सहित आस-पास के लोगों को तीन-तीन रेलवे फाटक से छुटकारा मिल गया. गोमो में नवनिर्मित आरओबी की बुधवार को ट्रायल के लिए खोला गया. इसके पूर्व पुरोहित गंगाधर शास्त्री ने नारियल फोड़कर पूजा-पाठ किया गया. आरओबी खुलने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया.

ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन

85 करोड़ रुपये की लागत से बना आरओबी

जानकारी के अनुसार, रेल नगरी गोमो में डेढ़ किमी लंबा ओवरब्रिज बनकर तैयार था. इस ब्रिज के बनने से न सिर्फ गोमो की बड़ी आबादी को तीन रेल फाटकों को पार करने से निजात मिला है, बल्कि तोपचांची से बोकारो जाने वाली गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. रेलवे ओवरब्रिज सोलर लाइट से जगमग होगा. इसके लिए ब्रिज के ऊपर 150 लाइट लगाए गए हैं. अपने तरह का यह शानदार आरओबी है. इस रेलवे फाटक पर 85 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनाया गया है, जो फोरवे है. यह आरओबी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.