धनाबद: जिले के गोमो सहित आस-पास के लोगों को तीन-तीन रेलवे फाटक से छुटकारा मिल गया. गोमो में नवनिर्मित आरओबी की बुधवार को ट्रायल के लिए खोला गया. इसके पूर्व पुरोहित गंगाधर शास्त्री ने नारियल फोड़कर पूजा-पाठ किया गया. आरओबी खुलने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया.
ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन
85 करोड़ रुपये की लागत से बना आरओबी
जानकारी के अनुसार, रेल नगरी गोमो में डेढ़ किमी लंबा ओवरब्रिज बनकर तैयार था. इस ब्रिज के बनने से न सिर्फ गोमो की बड़ी आबादी को तीन रेल फाटकों को पार करने से निजात मिला है, बल्कि तोपचांची से बोकारो जाने वाली गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. रेलवे ओवरब्रिज सोलर लाइट से जगमग होगा. इसके लिए ब्रिज के ऊपर 150 लाइट लगाए गए हैं. अपने तरह का यह शानदार आरओबी है. इस रेलवे फाटक पर 85 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनाया गया है, जो फोरवे है. यह आरओबी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी है.