धनबाद: जिले के जीटी रोड इलाके के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार में सड़क दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर घंटों भीषण सड़क जाम हो गया. लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क जाम देखने को मिला. आए दिन इस प्रकार की घटना जीटी रोड पर देखने को मिलती रहती है. शनिवार को गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः स्कॉर्पियो ने ट्रेलर में मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत
ट्रेलर और गैस टैंकर में टक्कर
जीटी रोड गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास शनिवार को भारी वाहन ट्रेलर और गैस टैंकर की भिड़ंत हो गई, जिस कारण काफी देर तक जीटी रोड पर लंबा जाम लगा रहा. जीटी रोड पर बरवाअड्डा से पानागढ़ तक सिक्स लेन का कार्य वर्षों से रुका पड़ा है, जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं. आम लोग भी प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से परेशान होते है, लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं जा रही है.
क्रेन की मदद से ड्राइवर को निकाला बाहर
गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद पीछे से आ रहा गैस टैंकर ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला.
हालांकि ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना के बाद काफी देर तक जीटी रोड पर जाम लगा रहा. लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी गाड़ियों की कतार लगी रही. स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया, जिसके बाद सड़क सुचारू रूप से चालू हो सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू नहीं होगा, तब तक इस प्रकार की घटना घटती रहेगी और लोगों को जान से हाथ धोना पड़ेगा.