धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार में सड़क दुर्घटनाओं में बेहताशा वृद्धि देखी जा रही है. लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है और स्थानीय प्रशासन कोई ठोस पहल करता नजर नहीं आ रहा है. इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. शनिवार को फिर यहां सड़क दुर्घटना हो गई. बीच बाजार में हादसे में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढा गांव के रहने वाले मनबोध कुमार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बिहार में बड़ा हादसा, श्राद्धकर्म के दौरान नदी में नहाते समय पांच युवक डूबे
इसलिए हो रहे हादसेः गौरतलब है कि जिस जगह पर यह दुर्घटना घटी है, ठीक उसी जगह पर 1 महीने के अंदर यह सातवीं दुर्घटना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंदपुर चौक के समीप एनएचएआई द्वारा अवैध तरीके से बैरिकेडिंग लगा दी गई है. ठीक इसी प्रकार के अवैध बैरिकेडिंग थाने के ठीक सामने और फकीरडीह मोड़ के समीप भी लगाई गई है.
सभी जगहों पर अवैध तरीके से बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों को दूसरी तरफ जाने से रोक दिया गया है और बीच बाजार में जिस जगह आज दुर्घटना हुई है, उसी जगह एक बैरिकेडिंग को खुला रखा गया है. इस कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है.
बाजार में नहीं रहते ट्रैफिक पुलिसकर्मीः लोगों का कहना है कि या तो सभी जगहों को खोल दिया जाए या फिर सभी जगहों को बंद कर दिया जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके. सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि इतनी दुर्घटना होने के बावजूद गोविंदपुर बाजार में एक भी ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं रहता.
शनिवार को हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन गोविंदपुर थाने की प्रभारी की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर सड़क जाम लगाने से रोक दिया. लोगों ने कहा कि अगर इसका समाधान प्रशासन नहीं करता है तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. लोगों ने धनबाद उपायुक्त से भी इस समस्या को लेकर आवेदन देने की बात कही है.
समाधान निकालने का करेंगे प्रयासः वहीं इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा है कि जल्द ही स्थानीय लोगों और थाना प्रभारी के साथ एक मीटिंग की जाएगी और इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर एक मीटिंग बुला कर जल्द से जल्द इस समस्या का निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा.