ETV Bharat / state

आवारा पशु लोगों के लिए बन रहे काल, जानवरों को बचाने के चक्कर में हो रहे हादसे - आवारा पशुओं के कारण परेशानी

धनबाद में आवारा पशु लोगों के लिए काल बनते जा रहे हैं. जानवरों को बचाने के चक्कर में कई बार हादसे हो जाते हैं. नगर निगम भी इसको लेकर चिंतित है.

problem with stray animals in dhanbad
धनबाद में आवारा पशुओं से परेशानी
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 6:10 PM IST

धनबाद: धनबाद में यातायात नियमों का पालन नहीं होने के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे के पीछे मुख्य कारण आवारा पशु भी हैं. कई बार वाहन चलाने के दौरान पशु बीच में आ जाते हैं और चालक नियंत्रण खो देता है. जानवरों को बचाने के चक्कर में कई बार दुर्घटना हो चुकी है. आवारा पशु लोगों के लिए काल बन रहे हैं.

दो दिन पहले सिनीडीह में सड़क पर पशु को बचाने के चक्कर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: सड़क पर जलती रही कार, लोग बने रहे तमाशबीन, देखें VIDEO

आवारा पशुओं के कारण हो रही भारी परेशानी

शहर के मुख्य चौक चौराहों या तंग गलियों में, हर जगह आवारा पशु घूमते रहते हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई बार आवारा पशु झुंड बनाकर निकलते हैं जिससे लोगों को आगे जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई बार एंबुलेंस भी फंस जाते हैं. आवारा पशुओं के कारण सड़क पर गंदगी भी फैल रही है. कई बार आवारा पशु बीच सड़क पर लड़ने लगते हैं और इस वजह से वहां से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

जल्द पहल करेगा नगर निगम

सड़क पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए धनबाद नगर निगम भी चिंतित है. धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर रहने वाले पशु अधिकतर यहां के खटाल संचालकों के हैं जो अपने पशुओ को खुले में छोड़ दे रहे हैं. इसके कारण यह समस्या हो रही है. जल्द ही निगम की तरफ से एक कमिटी बनाई जाएगी जो इन जानवरों का सूची बनाकर खटाल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें समझाएगी. खटाल संचालक नहीं माने तो जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही गौशाला संचालक से भी बात की जाएगी. एक बार हिदायत देने के बाद भी खटाल संचालक नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: धनबाद में यातायात नियमों का पालन नहीं होने के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे के पीछे मुख्य कारण आवारा पशु भी हैं. कई बार वाहन चलाने के दौरान पशु बीच में आ जाते हैं और चालक नियंत्रण खो देता है. जानवरों को बचाने के चक्कर में कई बार दुर्घटना हो चुकी है. आवारा पशु लोगों के लिए काल बन रहे हैं.

दो दिन पहले सिनीडीह में सड़क पर पशु को बचाने के चक्कर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: सड़क पर जलती रही कार, लोग बने रहे तमाशबीन, देखें VIDEO

आवारा पशुओं के कारण हो रही भारी परेशानी

शहर के मुख्य चौक चौराहों या तंग गलियों में, हर जगह आवारा पशु घूमते रहते हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई बार आवारा पशु झुंड बनाकर निकलते हैं जिससे लोगों को आगे जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई बार एंबुलेंस भी फंस जाते हैं. आवारा पशुओं के कारण सड़क पर गंदगी भी फैल रही है. कई बार आवारा पशु बीच सड़क पर लड़ने लगते हैं और इस वजह से वहां से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

जल्द पहल करेगा नगर निगम

सड़क पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए धनबाद नगर निगम भी चिंतित है. धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर रहने वाले पशु अधिकतर यहां के खटाल संचालकों के हैं जो अपने पशुओ को खुले में छोड़ दे रहे हैं. इसके कारण यह समस्या हो रही है. जल्द ही निगम की तरफ से एक कमिटी बनाई जाएगी जो इन जानवरों का सूची बनाकर खटाल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें समझाएगी. खटाल संचालक नहीं माने तो जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही गौशाला संचालक से भी बात की जाएगी. एक बार हिदायत देने के बाद भी खटाल संचालक नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.