धनबाद: जिला के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर भगतडीह में एक कार बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे कार में सवार चार युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें- गाइडलाइंस का उल्लंघनः एक ऑटो में 20 लोग सवार, पुलिस ने करवाया उठक-बैठक
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार संख्या जेएच 10 एएस- 9884, जो धनबाद से झरिया जा रही थी. वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे कार में सवार चारों युवक घायल हो गए. कार में सवार युवक झरिया के बताए जा रहे हैं. वहीं पोल से टकराते ही कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.