धनबादः जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. नेशनल हाइवे 2 पर एक बार फिर हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार में सवार दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
य़े भी पढ़ेंः Accident In Dhanbad From Hyva Truck: हाईवा की टक्कर से ईसीएलकर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
बता दें कि जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 2 जोड़ा पीपल के समीप खड़े ट्रक में एक कार ने गुरुवार सुबह जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का टायर ब्लास्ट हो गया. इस दुर्घटना में कार में सवार दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. आस पास के दर्जनों लोग भी घटना स्थल पर जमा हो गये. कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह कार तोपचाची की तरफ से गोविंदपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा. सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं घटना में 60 साल के गिरधारी महतो और चालक महेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. बरवाअड्डा थाना के एएसआई तपेश्वर पासवान ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है. वाहन के नंबर से यह कार हजारीबाग की लग रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.